logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की पदोन्नति का शासनादेश जारी : गैर जिले से तबादला होकर आये शिक्षकों का होगा नुकसान-

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की पदोन्नति का शासनादेश जारी : गैर जिले से तबादला होकर आये शिक्षकों का होगा नुकसान-

• सचिव संजय सिन्हा ने कहा यह पदोन्नति अलग-अलग जिलों के लिए अलग -अलग तरह से लागू होगा

इलाहाबाद। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षिकाओं के पदोन्नति का शासनादेश शिक्षा निदेशालय से जारी हो गया है। यह शिक्षक-शिक्षिकाएं अब प्राइमरी स्कूल के प्रधानाचार्य या जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति होंगे। इस पदोन्नति में उन शिक्षक-शिक्षिकाओं को ज्यादा नुकसान हुआ है जो एक-दो वर्ष पहले गैर जिले से तबादला होकर आये हुए है क्योंकि वह नये तैनाती वाले जिलों में सबसे जूनियर शिक्षक होंगे।

उनकी पदोन्नति अब एक बार फिर से लटक जायेगी। परिषदीय स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं का कैडर जनपद स्तरीय है। ऐसे में तबादला दूसरे जिले में होते ही वरिष्ठता अपने आप खत्म हो जायेगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने बताया कि यह पदोन्नति अलग-अलग जिलों में अलग- अलग तरह से लागू होगी। जहां पर कई वर्ष से पदोन्नति नहीं हुई है और जहां पर एक-दो वर्षो से नहीं हुई है।

ऐसे में शिक्षकों की एक समान पदोन्नति होना असंभव है क्योंकि जिला कैडर होने से तबादले के बाद वरिष्ठता अपने आप शिक्षकों की खत्म हो जाती है। ऐसे में एक ही जिले में कई वर्ष से शिक्षण करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को पदोन्नति का बहुत अधिक लाभ मिलेगा।

         खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा

Post a Comment

1 Comments

  1. Interdistrict transfer or blockwise transfer ka go kab tak aega.

    ReplyDelete