logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

अपनी दुर्दशा पर रो रहा, सम्मानित उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ-

#अपनीदुर्दशा पर रो रहा, #सम्मानितउत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ -
• बात बात में बन गए ,बातों के कुछ छन्द|
  बात पकड़कर लिजिए, बातों का आनन्द||
> ठोंको धड़ाधड़ कमेंट मर्यादित भाषा में :):(
जब से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ दो धड़े में बंटा है तब से अपनी अवनति को और प्राप्त हो रहा है कहने को बहुत कुछ है.... पर नहीं अपनी बुराई स्वयं अच्छी नहीं लगती...विचार और मंथन जारी रखकर सुधार कर सकते हैं |
   (: संगठन के इतिहास का सबसे काला दिन आ ही गया जिसकी बलवती आशंका बनी हुई थी :)
   क्योंकि बातों से बात बढ़कर लत्तम-जुत्तम पर आकर रूकी....अब शायद दोनों धड़ों का धरना प्रदर्शन थानों की गलियारों में हो !
          #अफसोस ! ये लड़ाईयां हम शिक्षकों के हितों को लेकर होतीं जो नगण्य हो गयी हैं...काश! धरना ,प्रदर्शन जुलाई से लेकर अब तक पदोन्नति न होने, समायेजन/स्थानांतरण ,17140 के लाभों ,नये शिक्षक साथी बने शिक्षा मित्रों को वेतन दिलाने और शिक्षकों को प्रताड़ित करने वाले अफसरों के खिलाफ व अन्य मुद्दों पर होतीं |
      लेकिन सब कुछ होगा सिवाय शिक्षक हित को छोड़कर....अपनी महत्वाकांक्षा, निजी प्रतिष्ठा और एक दूसरे को नीचा दिखाने में अपनी सारी क्षमताओं को बर्वाद कर दिया |
      देखने वाली बात है कि उत्तर प्रदेशीय प्रथमिक शिक्षक संघ के "अच्छे दिन कब आयेंगे"?
     मुझे लगता है नवरात्रि की पावन बेला पर चिल्लाकर ,जोर लगाकर बोलने का समय आया है:::::::)
         उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ|
    जिंदाबाद !! जिंदाबाद !!   ::)::)::)

Post a Comment

0 Comments