फर्जी मार्कशीट लगाने पर शिक्षिकाओं को जेल
अंबेडकरनगर (ब्यूरो)। फर्जी मार्कशीट सेे सरकारी नौकरी करने के मामले में जनपद न्यायाधीश ने दो शिक्षिकाओं को जेल भेज दिया। वर्ष 2011 में अमर गांधी बालिका इंटर कॉलेज जलालपुर के प्रबंधक कन्हैयालाल ने बीएसए को शिकायती पत्र भेजकर गिरिजा लघु माध्यमिक विद्यालय टांडा में शिक्षिका के पद पर कार्य कर रहीं आशा जायसवाल व पूर्णिमा श्रीवास्तव पर आरोप लगाया था।
मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई न होने पर बीते 19 अप्रैल 2014 को उन्होंने एडी बेसिक को अवगत कराया। एडी बेसिक के निर्देश पर बीएसए ने पत्रावली मांगी। शिक्षिकाओं के मुताबिक उन्होंने पत्रावली दे दी, जबकि बीएसए के मुताबिक तीन माह तक उसे उपलब्ध नहीं कराया जा सका। इस मामले में बाद में बीएसए ने केस दर्ज करा दिया। दोनों शिक्षिकाएं जमानत के लिए सोमवार को जनपद न्यायालय में पेश हुईं। जनपद न्यायाधीश राजकुमार ने मामले को गंभीर मानते हुए जमानत प्रार्थनापत्र निरस्त कर दिया।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments