logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षक भर्ती के लिए तीसरी काउंसलिंग की संभावना : आरक्षित पदों पर नहीं दावेदार-

शिक्षक भर्ती के लिए तीसरी काउंसलिंग की संभावना : आरक्षित पदों पर नहीं दावेदार-

संभल। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 72825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत संभल जिले के 836 शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए दो दौर की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है। इसका परिणाम नौ अक्तूबर तक जारी होने की संभावना है, लेकिन कई वर्गों में पदों के सापेक्ष आवेदन नहीं आने से पद खाली रह जाने का अनुमान है। इससे तीसरी काउंसलिंग कराए जाने का अनुमान है।

जिले के परिषदीय स्कूलों के रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्तियों के लिए दूसरी काउंसिलिंग 22 अगस्त से 30 सितंबर-2014 तक की गई। मूल्यांकन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसकी सूची नौ अक्तूबर तक जारी होने की संभावना है, लेकिन आरक्षित वर्ग के कई पदों पर पर्याप्त आवेदकों के दावेदारी नहीं जताने से तकरीबन 137 पदों के खाली रह जाने का अनुमान है। इससे तीसरी काउंसिलिंग करानी पड़ेगी।

आरक्षित वर्गों के पदों पर आवेदन की स्थिति
नए शिक्षकों के आने से गुणवत्ता में सुधार आएगा। आरक्षित या अनारक्षित सीटे खाली रह जाएंगी तो तीसरी कांउसिलिंग करके उन्हें पूरा किया जाएगा।
अजय कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी

       खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments