logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

एलटी शिक्षकों की भर्ती में नहीं चलेगी धांधली : मंत्री बोले गड़बड़ी मिली तो होगी जेडी पर कारवाई-

एलटी शिक्षकों की भर्ती में नहीं चलेगी धांधली : मंत्री बोले गड़बड़ी मिली तो होगी जेडी पर कारवाई-

लखनऊ (ब्यूरो)। राजकीय इंटर कॉलेजों में होने वाली 6,645 एलटी शिक्षकों की भर्ती में किसी प्रकार की धांधली नहीं चलेगी। इसमें जरा सी भी गड़बड़ी पर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) पर कार्रवाई की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा को निर्देश दिया है कि वे स्वयं भर्ती प्रक्रिया पर नजर रखें तथा कहीं से भी कोई शिकायत आने पर तत्काल कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड की 2014-15 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं नकल विहीन कराई जाएंगी। जिन परीक्षा केंद्रों पर 2013-14 में नकल की शिकायतें मिली थीं, उन्हें इस बार परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाने में पर्याप्त सतर्कता बरतने को कहा गया है। जहां केंद्र बनाए जा रहे हैं, उनका निरीक्षण पहले से करने के निर्देश दिए गए हैं।

सर्वाधिक पद वाले जिले-

पीलीभीत व चंदौली 1200-1200, सोनभद्र 1250, बरेली, सुल्तानपुर 1400-1400, इलाहाबाद, जौनपुर 1500-1500, बदायूं 1600, मिर्जापुर 1650, बलरामपुर 1700, सिद्धार्थनगर 2000, गाजीपुर 2400, महराजगंज, आजमगढ़ 2500-2500, शाहजहांपुर 2800, हरदोई 3000, कुशीनगर, बहराइच 3600-3600, गोंडा 4000 तथा सीतापुर और लखीमपुर में 6000-6000 पद हैं।

        खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments