बिना मान्यता चल रहे 46 स्कूलों को बंद करने का नोटिस : नगर शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के तहत की कार्रवाई-
इलाहाबाद। नगर क्षेत्र में बिना मान्यता चल रहे 46 स्कूलों को बंद करने का नोटिस दिया गया है। नगर शिक्षा अधिकारी ने शहर की सीमा में आने इन स्कूलों को बंद करने की चेतावनी दी है। नोटिस से स्कूलों में खलबली मची हुई है। नगर शिक्षा अधिकारी ज्योति शुक्ला ने बताया कि ये विद्यालय शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के खिलाफ हैं।
अमान्य स्कूलों की सूची में इंडियन पब्लिक स्कूल टीपी नगर, राज देव पब्लिक स्कूल महेंद्र नगर, सन लाइट पब्लिक स्कूल गंगा विहार, सन ब्राइट पब्लिक स्कूल टीपी नगर, सज्जन विद्या मंदिर हरवारा, विवेकानंद प्राथमिक विद्यालय मुंडेरा, कैप्टर पब्लिक स्कूल टीपी नगर, सेंट क्रिस्टोफर स्कूल राजरूपपुर, लिटिल एंजिल स्कूल करेली, ब्राइट बे पब्लिक स्कूल करेली, ब्लू वेल कान्वेंट स्कूल करेली, पाम एकेडमी करेली, लकवा इस्लामिक स्कूल करेली, नोबुल नर्सरी कान्वेंट शाहगंज, सेंट जांस प्ले स्कूल करेली, पेन प्ले स्कूल शाहगंज, हसन मेमोरियल स्कूल दायराशाह अजमल, रूट्स प्ले स्कूल सब्जी मंडी, स्काईलार्क स्कूल बख्शी बाजार, वंडर लैंड करामत चौकी, न्यू ब्लासम पब्लिक स्कूल नई पानी टंकी करेली, मॉडल पब्लिक स्कूल करामत चौकी, अलफलाह पब्लिक स्कूल करामत चौकी, सेंट पॉल प्राइमरी स्कूल भावापुर, एएम आक्सफोर्ड करेली, अपोलो पब्लिक करेलाबाग, कादिर बख्श मेमोरियल स्कूल शौकत अली रोड, सिदरा मांटेसरी स्कूल मिर्जा गालिब रोड, ग्रीन उड पब्लिक स्कूल मिर्जा गालिब रोड, नरेन्द्र मेमोरियल स्कूल रोशनबाग, होरीजन पब्लिक स्कूल तुलसीपुर, स्माल वेंछर जूनियर हाईस्कूल गौशनगर करेली, जेके पब्लिक स्कूल गौशनगर करेली, श्रीश पब्लिक स्कूल नयापुरा करेली, भवंस मेहता स्कूल नखास कोहना, एक्टी पब्लिक स्कूल करेली, बावन लाला जूनियर हाईस्कूल नखास कोहना, जिकरा कान्वेंट स्कूल गौशनगर करेली, इमान इस्लामिक स्कूल म्योर रोड, मदर टेरेसा प्राइमरी स्कूल मिशन रोड पुराना कटरा, महर्षि भरद्वाज विद्या मंदिर भारद्वाज आश्रम कर्नलगंज,स्टार पब्लिक स्कूल ऊंचामंडी, प्यूपिल ग्लोसी कीडगंज, मेरी किड्स मुंशी राम प्रसाद की बगिया, केशर कान्वेंट स्कूल ठाकुरदीन का हाता बहादुरगंज, रैडक्लिफ विद्यालय स्टेनली रोड इलाहाबाद शामिल हैं।
नगर शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के तहत की कार्रवाई
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments