logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

केंद्रीय कर्मियों की पेंशन में बढ़ी महंगाई राहत : 100 फिसदी के बजाय 107 फिसदी मिलेगी राहत भत्ता-

केंद्रीय कर्मियों की पेंशन में बढ़ी महंगाई राहत : 100 फिसदी के बजाय 107 फिसदी मिलेगी राहत भत्ता-

लखनऊ (ब्यूरो)। अखिल भारतीय सेवाओं के अवकाश प्राप्त कर्मियों को मिलने वाली महंगाई राहत (डीआर) बढ़ाने के आदेश जारी हो गये हैं। केंद्र सरकार ने महंगाई राहत की दर 100 प्रतिशत से बढ़ाकर 107 प्रतिशत कर दी है। केंद्र से इसका आदेश आने के बाद प्रदेश सरकार ने भी बढ़े हुए दर से पेंशन एवं पारिवारिक पेंशन का भुगतान करने के आदेश जारी कर दिये।

वित्त विभाग के विशेष सचिव नील रतन कुमार की ओर से सभी प्रमुख सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष, कार्यालयाध्यक्ष्ज्ञ एवं कोषाधिकारियों को यह निर्देश दिये गये हैं कि पेंशन की बढ़ी हुई दर के अनुसार ही भुगतान किया जाये। केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ी हुई पेंशन एक जुलाई 2014 से देने के आदेश हुए हैं।

           खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments