अच्छा भोजन बनवाने वाले अध्यापक पुरस्कृत होंगे : जिलाधिकारी तहसील दिवस में करेंगे पुरस्कृत-
• प्रत्येक ब्लाक से तीन-तीन विद्यालयों का होगा चयन , डीएम ने बीएसए को दिया निर्देश
महराजगंज। परिषदीय विद्यालयों पर मिडडे-मिल का बेहतर भोजन बनवाने वाले अध्यापक पुरस्कृत किए जाएंगे। इसके अलावा बेहतर कार्यें करने वाली कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डेन को भी चयन किया जाएगा। डीएम तहसील दिवस में इन अध्यापकों को पुरस्कृत करेंगे। इसके लिए डीएम ने बीएसए को बेहतर भोजन बनाने वाले विद्यालों का चयन करने का निर्देश दिया है।
परिषदीय प्राथमिक विद्यालय के तीन-तीन बच्चे व अध्यापक तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को तहसील दिवस में पुरस्कृत किया जाता है। लेकिन अब मिडडे-मिल का बेहतर भोजन बनवाने वाले विद्यालय के अध्यापक का भी चयन किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक ब्लाक से तीन-तीन विद्यालयों का चयन किया जाएगा। मंगलवार को निचलौल में आयोजित तहसील दिवस में डीएम ने बीएसए को निर्देश दिया कि वह विद्यालय और अध्यापकों का चयन करें।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments