72825 प्रशिक्षु शिक्षक चयन भर्ती : राज्य स्तरीय समस्या निवारण समिति ने किया कई अभ्यर्थियों की कठिनाईयों का निराकरण-
निदेशक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उ0प्र0 लखनऊ ने अपने पत्रांक/रा0शै0/प्र0शि0 2011/15778-921/2014-15 दिनॉंक 12 सितम्बर के द्वारा राज्य स्तरीय समस्या निवारण समिति गठित कर 72825 प्रशिक्षु शिक्षक चयन में आ रही कठिनाइयों का निराकरण कर दिया है, समिति द्वारा निम्न निर्णयों पर अपना स्पष्ट अभिमत दिया गया है, जिसके आधार पर हजारो अभ्यर्थियों को काउन्सलिंग कराने का मौका मिलेगा -
1- समिति द्वारा प्रशिक्षु शिक्षक चयन में उन अभ्यर्थियों को लाभान्वित किया है, जिन्होने अनारक्षित श्रेणी के अन्तर्गत स्नातक/परास्नातक में 45 प्रतिशत अकों एवं आरक्षण/विशेष आरक्षण वाले अभ्यर्थियों को 40 प्रतिशत अंकों से स्नातक उत्तीर्ण के साथ बी0एड0 उत्तीर्ण किया है, ऐसे अभ्यर्थियो को काउन्सलिंग हेतु अर्ह माना है, अवगत कराना है कि वर्ष 2010 तक एवं पूर्व के वर्षो में समय-समय पर जारी एन0सी0टी0ई0 नियमों के तहत कई अभ्यर्थियों को Minimum 45 प्रतिशत स्नातक अंकों के एवं समय-समय पर परास्नातक के अंकों के आधार बी0एड0 करने का मौका दिया था। उक्त का लाभ सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियो को मिलेगा, इसी प्रकार 40 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण करने वाले आरक्षण/विशेष आरक्षण वाले अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा। यहॉ बी0एड0उत्तीर्ण के अंकों को वरीयता नही दी गई।
2- समिति द्वारा उन अभ्यर्थियो को भर्ती प्रक्रिया से बाहर रखा है, जिन्होनें शिक्षक पात्रता परीक्षा टी0ई0टी 2011 उत्तीर्ण की है , परन्तु उनके स्नातक में 45 प्रतिशत से कम एवं आरक्षण/विशेष आरक्षण वाले अभ्यर्थियों जिनके 40 प्रतिशत से कम स्नातक में परीक्षा उत्तीर्ण की है।
3-एल0टी0 एवं सी0टी0 योग्यताधारी अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया से वाहर रखा है।
4-उन अभ्यर्थियो को भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित किया गया है, जिन्होने इन्दिरा गॉधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली एवं राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय इलाहाबाद के पत्राचार द्वारा 02 वर्षीय बी0एड0 उत्तीर्ण किया है।
5-बी0टेक, बी0फार्मा, बी0एस0सी0 आई0टी0, बी0एस0सी0 कृषि, बी0एस0सी0, गृहविज्ञान इत्यादि कोर्स वाले अभ्यर्थियों को विज्ञान वर्ग के अन्तर्गत शामिल किया है, बी0सी0ए0 को इन्टरमीडिएट के आधार पर विज्ञान/कला वर्ग में रखा गया है।
6- भारत मे विधि द्वारा स्थापित परीक्षा संस्थाओं/बोर्ड से उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियो को ही प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 में अर्ह माना है।
द्वारा पुरूषोत्तम सिंह वर्मा
0 Comments