logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

TET में कितने नंबर पर होंगे पास : 2011 और 2013 टीईटी पर लागू -

TET में कितने नंबर पर होंगे पास : 2011 और 2013 टीईटी पर लागू -

इलाहाबाद : हाईकोर्ट ने टीईटी परीक्षा में 82 अंक पाने वाले आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण का अंकपत्र देने का निर्देश दिया है।

यह आदेश वर्ष 2011 और वर्ष 2013 के उन अभ्यर्थियों पर लागू होगा जिन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

वीरेंद्र पनवार सहित कई अन्य अभ्यर्थियों की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल ने यह आदेश दिया।

याची के अधिवक्ता नवीन कुमार शर्मा और नीरज तिवारी के मुताबिक वर्ष 2011और 2013 बैच के आरक्षित वर्ग के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 55 रखा गया था।
82 से ज्यादा अंक वाले होंगे पास

इसके हिसाब से 82.5 अंक पाने वाले अभ्यर्थी सफल माने जाएंगे।

माध्यमिक शिक्षा परिषद और सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने 83 अंक पाने वालों को सफल माना और 82 अंक वालों को असफल घोषित कर दिया।

वकीलों की दलील थी कि चूंकि एक प्रश्न एक अंक का है इसलिए किसी को 82.5 अंक नहीं मिल सकता है।

या तो 82 अंक मिलेगा या 83 अंक मिलेगा। कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए 82 अंक पाने वाले याचीगणों को अंकपत्र देने का निर्देश दिया है।

Post a Comment

0 Comments