logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

पेंसनर्स ने लगाया आरोप : सरकार के खिलाफ पेंशनर्स खोलेंगे मोर्चा

पेंसनर्स ने लगाया आरोप : सरकार के खिलाफ पेंशनर्स खोलेंगे मोर्चा

Sun, 10 Aug 2014 04:22 PM (IST)

लखनऊ। सरकार के खिलाफ विभिन्न मांगों को लेकर पेंशनर्स ने संयुक्त पेंशनर्स समन्वय समिति उत्तर प्रदेश के बैनर तले आंदोलन की चेतावनी दी है। पेंशनर्स का आरोप है कि सरकार उनकी मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है।

विधानभवन स्थित मीडिया कक्ष में शनिवार को पेंशनर्स समन्वय समिति के संयोजक एनपी त्रिपाठी ने पत्रकारों को बताया कि पेंशनर्स काफी समय से प्रमुख मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। इस सिलसिले में समिति के पदाधिकारियों ने आठ अगस्त को वित्त विभाग के प्रमुख सचिव राहुल भटनागर को 13 सूत्री ज्ञापन सौंपकर इस पर विचार करने की मांग की। 

प्रमुख सचिव ने पेंशनर्स की समस्या को उचित स्तर से हल कराने का भरोसा दिया है। पेंशनर्स ने प्रमुख सचिव से 15 वर्ष पर दी जाने वाली पेंशन कटौती की 40 फीसद राशि 12 वर्ष पर भुगतान कराने, अंतरिम पेंशन सुविधा छह महीने से बढ़ाकर दो वर्ष करने और बकाया एरियर का भुगतान जल्द से जल्द कराने की मांग की। गौरतलब है कि 10 प्रमुख सेवा संगठनों के पेंशनर्स समिति में शामिल हैं। समिति में सेवानिवृत्त सचिवालय, पुलिस, पीसीएस और इंजीनियर्स शामिल हैं।

साभार : दैनिक जागरण

Post a Comment

0 Comments