पांच शिक्षा अधिकारियों को नई तैनाती
लखनऊ (ब्यूरो)। शासन ने पांच शिक्षा अधिकारियों को नई तैनाती दी है। प्रतीक्षारत अनारपति वर्मा को संयुक्त निदेशक बेसिक शिक्षा निदेशालय शिविर कार्यालय, उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक गोरखपुर रेनू चतुर्वेदी को डायट गोरखपुर का प्राचार्य बनाया गया है। उप निदेशक साक्षरता सतीश कुमार सिंह को डायट वाराणसी का प्राचार्य, यहां रहे विष्णु श्याम द्विवेदी को डायट आजमगढ़ का प्राचार्य तथा डायट संतकबीर नगर के प्राचार्य प्रताप सिंह बघेल को उप निदेशक साक्षरता निदेशालय बनाया गया है।
साभार : अमर उजाला
लखनऊ (ब्यूरो)। शासन ने पांच शिक्षा अधिकारियों को नई तैनाती दी है। प्रतीक्षारत अनारपति वर्मा को संयुक्त निदेशक बेसिक शिक्षा निदेशालय शिविर कार्यालय, उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक गोरखपुर रेनू चतुर्वेदी को डायट गोरखपुर का प्राचार्य बनाया गया है। उप निदेशक साक्षरता सतीश कुमार सिंह को डायट वाराणसी का प्राचार्य, यहां रहे विष्णु श्याम द्विवेदी को डायट आजमगढ़ का प्राचार्य तथा डायट संतकबीर नगर के प्राचार्य प्रताप सिंह बघेल को उप निदेशक साक्षरता निदेशालय बनाया गया है।
साभार : अमर उजाला

0 Comments