logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

परिषदीय स्कूलों में डेस्क बेंच की व्यवस्था हो : बुनियादी सुविधाओं के लिए बढ़ायें जायें बजट

परिषदीय स्कूलों में डेस्क बेंच की व्यवस्था हो : बुनियादी सुविधाओं के लिए बढ़ायें जायें बजट

परिषदीय स्कूलों में बच्चों के पढ़ाने के नाम पर हर वर्ष लाखों की रकम खर्च होती है लेकिन इसके बावजूद भी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं को दूर नहीं किया जा रहा है। अधिकांश विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए डेस्क-बेंच तक नही है। पढ़ने के साथ ही मध्याह्न भोजन के लिए बच्चों को जमीन पर बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है। परिषदीय स्कूलों में इन समस्याओं को लेकर रघुराज सिंह किसान इंटर कालेज के प्रबंधक सबल सिंह ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। उन्होंने कहा कि जब परिषदीय शिक्षा व्यवस्था पर इतनी बड़ी राशि खर्च की जा रही है तो थोड़ा और बजट बढ़ाकर बच्चों के लिए डेस्क-बेंच की व्यवस्था भी करायी जाए।

 ज्ञापन में कहा गया कि अधिकांश बच्चों के माता-पिता आर्थिक कठिनाईयों के कारण सत्र की शुरूआत में स्कूल बैग, कापी, पेंसिल और चप्पल आदि नहीं खरीद पाते है। इसलिए सत्र की शुरूआत में ही उन्हें इन चीजों को उपलब्ध कराया जाए।


Post a Comment

0 Comments