logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

72825 शिक्षक भर्ती के लिए काउंसिलिंग : अगस्त के आखिरी हफ्ते में शुरू होने की संभावना

72825 शिक्षक भर्ती के लिए काउंसिलिंग : अगस्त के आखिरी हफ्ते में शुरू होने की संभावना

लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग इस महीने के आखिरी हफ्ते में शुरू होने की संभावना है। शिक्षकों की भर्ती के लिए फिलहाल अभ्यर्थियों के आवेदन के आधार पर अनंतिम आनलाइन मेरिट को दुरुस्त करने की कवायद की जा रही है। भर्ती के लिए जारी की गई आनलाइन अनंतिम मेरिट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां पाये जाने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने गलतियों को सुधारने के लिए अभ्यर्थियों से प्रत्यावेदन मांगे थे। गड़बड़ियों को दुरुस्त करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर (एनआइसी) से साफ्टवेयर तैयार कराया है। इस साफ्टवेयर पर अभ्यर्थियों के टीईटी रोल नंबर डालकर कंप्यूटर डाटा को दुरुस्त करने की कार्यवाही की जा रही है। 

साफ्टवेयर पर टीईटी रोल नंबर डालते ही अभ्यर्थियों द्वारा जितने जिलों में आवेदन किया गया है, उन सभी जिलों के विवरण एक जगह आ जाएंगे जुड़ जाएंगे जिससे कि उन्हें सुधारने में आसानी होगी। गड़बड़ियां दुरुस्त करने के बाद जिलावार मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

साभार : दैनिक जागरण

Post a Comment

0 Comments