logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

72825 की भर्ती काउंसलिंग 15 अगस्त के बाद : ऑनलाइन काउन्सलिंग की तैयारी

लखनऊ। प्राथमिक विद्यालयों में 72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती की काउंसलिंग अगस्त के अंत तक होगी। इसकी मेरिट 15 अगस्त के बाद जारी की जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ इस मसले की समीक्षा की। उन्होंने एनआईसी के अधिकारियों से भी इस पर बात की।

प्रदेश सरकार ने सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। लेकिन जब डाटा कंपाइल हुए तो कई प्रकार की गड़बड़िया निकल आईं। इस पर आवेदकों से आपत्तियां मांगी गई थीं। अब इसकी जिलावार मेरिट 15 अगस्त के बाद जारी कर दी जाएगी। सचिव ने शुक्रवार को बैठक में एनआईसी के अधिकारियों से कहा कि जितने भी प्रत्यावेदन आए हैं उनका निस्तारण कर शीघ्र मेरिट तैयार की जाए।

बैठक में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के अधिकारियों को भी बुलाया गया था। इसमें यह भी चर्चा हुई कि सहायक अध्यापकों की मेरिट किस प्रकार बनाई जाए ताकि इसमें कोई गड़बड़ी न रह जाए।

Post a Comment

0 Comments