logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शैक्षिक सत्र 2013-14 के एनटीटी (NTT) प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन हेतु विज्ञप्ति जारी -


एनटीटी प्रशिक्षण के लिए आन लाइन आवेदन शुरू

इलाहाबाद (एसएनबी)। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने बताया कि नर्सरी टीर्चस ट्रेनिंग (एनटीटी) प्रशिक्षण के शैक्षिक सत्र 2013-14 में चयन के लिए प्रदेश की महिला अभ्यर्थियों से आन लाइन आवेदन बुधवार को अपराह्न से लेना शुरू हो गया है। ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्क बृहस्पतिवार से जमा होने शुरू होंगे। आन लाइन पंजीकरण की अन्तिम तिथि 28 अगस्त की शाम छह बजे तक होगा। ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 30 अगस्त है जबकि आन लाइन आवेदन पूर्ण करने की अन्तिम तिथि दो सितम्बर है। सचिव ने बताया कि आन लाइन के अतिरिक्त किसी भी अन्य माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार्य एवं विचारणीय नहीं होंगे। प्रशिक्षण के संबंध में अग्रेतर दिशानिर्दे श वेबसाइट व समाचार पत्रों में उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की अधिकृत वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 साभार : राष्ट्रीय सहारा


Post a Comment

0 Comments