केंद्रीय कर्मियों के डीए में 7%वृद्धि के आसार : माह जुलाई २०१४ से
१-जुलाई से केन्द्रीय कर्मचारियों को 107 फिसदी मँहगाई भत्ता मिल सकता है
२-विशेषज्ञों ने उपभोक्ता मुल्य सूचकांक के आधार पर किया आंकलन
इलाहाबाद। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहत वाली खबर है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर गणना करते हुए विशेषज्ञों ने जुलाई-2014 से महंगाई भत्ते (डीए) में सात फीसदी की बढ़ोतरी का आकलन किया है। पिछले रिकार्डों को देखते हुए यह बढ़ोतरी तय मानी जा रही है। हालांकि अंतिम रूप से यह वृद्धि तभी तय होगी, जब जून का सूचकांक जारी होगा। अगर सात फीसदी बढ़ोतरी हुई तो कर्मचारियों को जुलाई से कुल 107 फीसदी डीए मिलेगा।
वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को 100 फीसदी डीए का लाभ मिल रहा है। डीए में अगली वृद्धि जुलाई से होनी है लेकिन अंतिम रूप से वृद्धि पर फैसला तभी लिया जा सकेगा, जब जून का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जारी हो जाएगा। मई तक का सूचकांक जारी हो चुका है और विशेषज्ञों ने इस आधार पर डीए वृद्धि का आंकलन लगाया है। डीए बढ़ोतरी का वर्षों से सटीक आंकलन लगा रहे सिविल एकाउंड्स ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी का कहना है कि जून के सूचकांक में अगर दो अंकों की कमी होती है तो डीए वृद्धि छह फीसदी तक सीमित हो जाएगी लेकिन पूर्व के रिकार्ड देखें तो जून माह के सूचकांक में कभी इतनी कमी नहीं आई। अगर जून का सूचकांक 13 अंक बढ़ता है तो डीए वृद्धि आठ फीसदी होगी लेकिन एक ही माह में सूचकांक में इतनी वृद्धि लगभग असंभव है। मई माह का सूचकांक 244 अंक रहा। जून में भी सूचकांक स्थिर रहने की उम्मीद है। ऐसे में सात फीसदी की वृद्धि लगभग तय है|
साभार : अमरउजाला
१-जुलाई से केन्द्रीय कर्मचारियों को 107 फिसदी मँहगाई भत्ता मिल सकता है
२-विशेषज्ञों ने उपभोक्ता मुल्य सूचकांक के आधार पर किया आंकलन
इलाहाबाद। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहत वाली खबर है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर गणना करते हुए विशेषज्ञों ने जुलाई-2014 से महंगाई भत्ते (डीए) में सात फीसदी की बढ़ोतरी का आकलन किया है। पिछले रिकार्डों को देखते हुए यह बढ़ोतरी तय मानी जा रही है। हालांकि अंतिम रूप से यह वृद्धि तभी तय होगी, जब जून का सूचकांक जारी होगा। अगर सात फीसदी बढ़ोतरी हुई तो कर्मचारियों को जुलाई से कुल 107 फीसदी डीए मिलेगा।
वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को 100 फीसदी डीए का लाभ मिल रहा है। डीए में अगली वृद्धि जुलाई से होनी है लेकिन अंतिम रूप से वृद्धि पर फैसला तभी लिया जा सकेगा, जब जून का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जारी हो जाएगा। मई तक का सूचकांक जारी हो चुका है और विशेषज्ञों ने इस आधार पर डीए वृद्धि का आंकलन लगाया है। डीए बढ़ोतरी का वर्षों से सटीक आंकलन लगा रहे सिविल एकाउंड्स ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी का कहना है कि जून के सूचकांक में अगर दो अंकों की कमी होती है तो डीए वृद्धि छह फीसदी तक सीमित हो जाएगी लेकिन पूर्व के रिकार्ड देखें तो जून माह के सूचकांक में कभी इतनी कमी नहीं आई। अगर जून का सूचकांक 13 अंक बढ़ता है तो डीए वृद्धि आठ फीसदी होगी लेकिन एक ही माह में सूचकांक में इतनी वृद्धि लगभग असंभव है। मई माह का सूचकांक 244 अंक रहा। जून में भी सूचकांक स्थिर रहने की उम्मीद है। ऐसे में सात फीसदी की वृद्धि लगभग तय है|
साभार : अमरउजाला
0 Comments