logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

फिर भी खाली रहेंगे शिक्षकों के 1,34,992 पद : पिछले तीन सालों से शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई

फिर भी खाली रहेंगे शिक्षकों के 1,34,992 पद : पिछले तीन सालों से शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई

१-शिक्षा विभाग अभियान चलाकर १,७०,९८५ शिक्षकों की भर्ती करने जा रही

२- परिषदीय स्कूलों में मौजूदा समय में ५,८३,७२४ पद स्वीकृत है

३-परिषदीय स्कूलों शिक्षक और छात्रों का मानक प्राथमिक में एक पर ३० बच्चे और उच्च प्राथमिक में एक पर ३५ बच्चे 

४-उच्च प्राथमिक विद्यालयों में २९,३३४ शिक्षकों की भर्ती का मेरिट पांच जुलाई को जारी

५-गणित/विज्ञान शिक्षकों की काउंसलिंग ७ व ८ जुलाई को 

६-सामान्य , अनुसूचित जाति/ जनजाति और नि:शक्त वर्ग को तीन गुना व पाँच गुना काउंसलिंग में बुलाया जायेगा

७-भर्ती प्रक्रिया ३१ जुलाई तक पूरी करना है

लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में तीन साल से रुकी हुई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया चल तो जरूर पड़ी है पर अच्छी शिक्षा के यह नाकाफी है। राज्य सरकार को गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए शिक्षकों के और भी रिक्त पदों को जल्द ही भरना होगा। प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में मौजूदा समय शिक्षकों के 5,83,724 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से मात्र 2,88,818 शिक्षक ही कार्यरत हैं। शिक्षा विभाग अभियान चलाकर 1,70,985 शिक्षकों की भर्ती करने जा रहा है। इन पदों पर भर्ती होने के बाद भी परिषदीय स्कूलों में करीब 1,34,992 शिक्षकों के पद खाली रह जाएंगे।
परिषदीय स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए तय मानक के मुताबिक प्राइमरी में 30 बच्चों पर एक और उच्च प्राइमरी में 35 बच्चों पर एक शिक्षक रखने की व्यवस्था है। केंद्र सरकार से निर्धारित इस मानक का पालन न के बराबर हो रहा है। किसी स्कूल में छात्र क्षमता से अधिक शिक्षक हैं तो कुछ स्कूलों में एक ही शिक्षक हैं। यह स्थिति पिछले तीन सालों से शिक्षकों की भर्ती न हो पाने की वजह से हुई है।
बेसिक शिक्षा विभाग अब इस कमी को पूरा करना चाहता है। उसका प्रयास है कि परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी जल्द से जल्द दूर कर दी जाए, ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा सके, पर जितने शिक्षकों की भर्तियां शुरू हुई है वह नाकाफी है। शिक्षा विभाग को चाहिए कि खाली शेष शिक्षक के पदों पर भी शीघ्र भर्ती के लिए आवेदन मांगे जाएं।
जूनियर शिक्षक भर्ती की मेरिट पांच को
लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में 29,334 गणित व विज्ञान शिक्षकों की भर्ती के लिए जिलेवार मेरिट 5 जुलाई को जारी की जाएगी। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति के तीन गुना और नि:शक्त वर्ग के पांच गुना अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में बुलाया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद से इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिया है। मेरिट जारी करने के लिए दो अखबारों में विज्ञापन दिए जाएंगे। गणित व विज्ञान शिक्षकों की काउंसलिंग 7 व 8 जुलाई को की जाएगी तथा भर्ती प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी।

Post a Comment

0 Comments