logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

दस हजार शिक्षकों की काउंसलिंग 10 से : टीईटी पास व बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं का मामला

दस हजार शिक्षकों की काउंसलिंग 10 से : टीईटी पास व बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं का मामला 

१-बीते साल १५ अक्तूबर को शासनादेश जारी करते हुए आवेदन लिए गये

२-१० व ११ जुलाई को जिलेवार काउंसलिंग की जायेगी

३-३१ जुलाई तक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाए

४-बेसिक शिक्षा ने कहा भर्ती में कोई विधिक बाधा नहीं

लखनऊ (ब्यूरो)। टीईटी पास व बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त 10 हजार प्रशिक्षुओं को प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर भर्ती का शासनादेश सोमवार को जारी कर दिया गया। सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्ता की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि इसके लिए 10 व 11 जुलाई को जिलेवार काउंसलिंग की जाएगी और भर्ती प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी। इनसे बीते साल 15 अक्तूबर को शासनादेश जारी करते हुए आवेदन लिए गए थे, लेकिन भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं की गई थी। सचिव बेसिक शिक्षा ने कहा है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए कोई विधिक बाधा नहीं है। इसलिए 31 जुलाई तक प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।

साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments