logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षा विभाग की योजनाएं पुरानी, नारे नए बनाए गए -

शिक्षा विभाग की योजनाएं पुरानी, नारे नए बनाए गए -

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी की सरकार की शिक्षा को लेकर कोई नई नीति नहीं है। वह यूपीए सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को ही आगे बढ़ाती रहेगी। राष्ट्रपति के अभिभाषण में केंद्र में नवगठित मोदी सरकार की जो प्राथमिकताएं सामने आई हैं उसमें शिक्षा के लिए नारे तो नए हैं, लेकिन नीति में बदलाव का संकेत नहीं है।

यूपीए सरकार के दस सालों में शिक्षा में तकनीक को बढ़ावा देते हुए जो प्रयास शुरू किये गये थे नई सरकार ने भी उसी दिशा में आगे बढ़ने का फैसला लिया है। वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में ऑनलाइन कोर्स, वर्चुअल क्लास रूम, गुणवत्ता में सुधार, अनुसंधान पर जोर तथा नवोन्मेषी शिक्षा पद्धति को बढ़ावा देने पर नई सरकार का भी जोर रहेगा। पिछली सरकार ने देश के हर कॉलेज को इंटरनेट नेटवर्क से जोड़ने पर काम शुरू किया था। अब नई सरकार ने हर स्कूल तक इस योजना को ले जाने का संकल्प दोहराया है।

इसी तरह पिछली सरकार की ओर से शुरू की गई वोकेशनल एजुकेशन की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए नई सरकार ने नारा दिया है, हर हाथ को हुनर। राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में नेशनल मल्टी स्किल मिशन शुरू किये जाने की घोषणा करते हुए एक नया नारा दिया, स्किल्ड इंडिया। उन्होंने कहा कि अब सरकार का लक्ष्य होगा देश के युवाओं को हुनरमंद बनाना।


           साभार : अमरउजाला


Post a Comment

0 Comments