logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

72,825 शिक्षक भर्ती तीन दीन में होगा खास : टीईटी से भर्ती का इंतजार करने वालों के लिए राहत भरी खबर -

72825 शिक्षक भर्ती तीन दिन में होगा कुछ खास : टीईटी से भर्ती का इंतजार करने वालों के लिए राहत भरी खबर -
important news for tet recruitment
१-दिया गया हुक्म, पूरी करो डाटा फीडिंग

२-सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को २५ जून तक 72825 शिक्षकों की भर्ती का दिया है निर्देश

३-जिलों के अधिकारियों के डिजिटल सिग्नेचर से आकड़ों को किया जायेगा प्रमाणित 

४-अगर अपलोड डेटा में हुई कोई गड़बड़ी तो दो सदस्यीय समिति करेगी उस पर निर्णय

लखनऊ : अगर आप टीईटी भर्ती का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए यह खबर राहत भरी हो सकती है। तीन दिन में एक बड़ा काम पूरा होने की उम्मीद है।

दरअसल, बेसिक शिक्षा सचिव ने 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रशिक्षु शिक्षकों से संबंधित डाटा ऑनलाइन करने के निर्देश दिए हैं।
इसके लिए एक्सेल पर उपलब्ध डाटा को एक्सेस पर ट्रांसफर करना होगा।
इसके अलावा डाटा फीडिंग के काम में पिछड़ रहे जिलों को तीन दिन के भीतर हर हाल में यह काम पूरा कर लेने के निर्देश भी दिए गए हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने 25 जून तक 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

इसी के मद्देनजर बेसिक शिक्षा सचिव नीतीश्वर कुमार ने अपने दफ्तर में एनआईसी के डायरेक्टर समेत कई अफसरों के साथ भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया ठीक ढंग से पूरी करने के लिए जरूरी है कि डाटा एक्सेल से एक्सेस पर आए।

जिन जिलों में यह काम नहीं हुआ है, उन्हें एससीईआरटी के माध्यम निर्देश जारी कर दिए जाएं।

नीतीश्वर कुमार ने डाटा एनआईसी के साफ्टवेयर पर उपलब्ध हो जाने के बाद जिलों से इस बाबत प्रमाणपत्र लेने को भी कहा कि सारी एंट्री हो गई है।

एनआईसी के अफसरों ने सुझाव दिया कि जिले के अधिकारियों के डिजिटल हस्ताक्षर से जिले के आंकड़ों को प्रमाणित करा लिया जाए।

तय हुआ कि जिलों में एक्सेल से एक्सेस पर डाटा पोर्ट होने के बाद जिलों की एनआईसी के माध्यम से डाटा लखनऊ स्थित एनआईसी मुख्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा।

अगर अपलोड किए गए डाटा में कोई गड़बड़ी है, तो एससीईआरटी मुख्यालय पर गठित दो सदस्यीय समिति उस पर विचार करेगी।

इन कामों के बाबत शासन की ओर से एससीईआरटी के निदेशक और विभाग की ओर से निदेशक, बेसिक शिक्षा एक एमओयू भी साइन करेंगे।

प्रशिक्षु शिक्षकों के चयन का आधार टीईटी परीक्षा के अंक हैं। इसलिए इन अंकों को प्राप्त करने के संबंध में प्रमुख सचिव (माध्यमिक शिक्षा) से भी संपर्क किया गया है।
    
            साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments