logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SHOE-SOCK : सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए जूते-मोजे खरीदने की प्रक्रिया शुरू

SHOE-SOCK : सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए जूते-मोजे खरीदने की प्रक्रिया शुरू

विशेष संवाददाता-- राज्य मुख्यालय सरकारी प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को निशुल्क देने के लिए जूते-मोजे खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं स्कूल बैग के लिए टेंडर दोबारा निकाले जाएंगे। राज्य सरकार सरकारी स्कूलों के 1.50 करोड़ बच्चों को निशुल्क जूते-मोजे और स्कूल बैग देती है।कोरोना लॉकडाउन के कारण स्कूलों के जुलाई में भी बंद रहने की संभावना है लिहाजा स्कूलों के खुलने पर बैग और जूते-मोजे बच्चों को दिए जाएंगे। राज्य सरकार इन चीजों की व्यवस्था अपने बजट से करती है और लगभग 300 करोड़ का बजट इसके लिए रखा जाता है। जूते-मोजे के लिए तकनीकी निविदा 16 व वित्तीय निविदा 22 जून को खोली जाएगी। पिछले वर्ष 123 रुपये में जूता और 23 रुपये में मोजा खरीदा गया था। सरकारी स्कूलों में 125-135 रुपये तक के जूते और 20 से 23 रुपये तक के मोजे खरीदे जाते हैं। वहीं स्कूल बैग औसतन 150 रुपये का पड़ता है। कक्षा के हिसाब से साइज बदल जाता है। अभी स्कूल बैग की निविदा नए सिरे निकाली जाएगी क्योंकि प्री बिड मीटिंग में कम्पनियों ने कई तरह की आपत्तियां की और सुझाव दिए। लिहाजा अब नए सिरे से टेण्डर निकालने की योजना है।

Post a Comment

0 Comments