logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ADD SCHOOL, BSA, SUSPENSION : नियम विरुद्ध नियुक्तियों पर आजमगढ़ के तत्कालीन बीएसए के निलंबन की संस्तुति, कमिश्नर ने लिखा पत्र

ADD SCHOOL, BSA, SUSPENSION : नियम विरुद्ध नियुक्तियों पर आजमगढ़ के तत्कालीन बीएसए के निलंबन की संस्तुति, कमिश्नर ने लिखा पत्र


2015 में अशासकीय जूनियर हाई स्कूलों में लिपिकों की नियुक्तियों का मामला, कमिश्नर ने लिखा पत्र नियम विरुद्ध नियुक्ति पर बीएसए के निलंबन की संस्तुति

आजमगढ़ । कमिश्नर कनक त्रिपाठी ने जिले के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में लिपिकों की नियुक्ति के मामले में तत्कालीन बीएसए के निलंबन की संस्तुति की है। 


वर्ष 2015 में हुई लिपिकों की नियुक्ति की जांच में यह खुलासा हुआ है कि स्कूलों के प्रबन्धतंत्र द्वारा लिपिकों की नियम विरुद्ध तरीके से की गयी नियुक्तियों का अनुमोदन तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया है।



कमिश्नर ने बताया कि पिछले दिनों एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से शिकायत की गई थी कि 2015 में जनपद में अनेकों सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में लिपिक के पद पर हुई नियम विरुद्ध नियुक्ति का अनुमोदन तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार द्वारा किया गया है। अपर आयुक्त (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र की अध्यक्षता में मण्डल स्तर पर जांच समिति का गठन किया गया।


 इसमें एडी बेसिक राजेश कुमार आर्य एवं उप निदेशक राष्ट्रीय बचत डा. विजय नाथ मिश्र को सदस्य नामित करते हुए पूरे मामले बारीकी से जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गये थे। रिपोर्ट में बताया गया कि जिस शासनादेश के परिप्रेक्ष्य में लिपिकों की नियुक्तियों का अनुमोदन दिये जाने का उल्लेख किया गया है।

Post a Comment

0 Comments