logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

PM, AKSHAYPATR : मां और शिशु के स्वास्थ्य के लिए बनाया सुरक्षा कवच, अक्षय पात्र की 300 करोड़वीं थाली परोसी माननीय प्रधानमंत्री जी ने

PM, AKSHAYPATR : मां और शिशु के स्वास्थ्य के लिए बनाया सुरक्षा कवच, अक्षय पात्र की 300 करोड़वीं थाली परोसी माननीय प्रधानमंत्री जी ने


जासं, मथुरा : अक्षय पात्र की 300 करोड़वीं थाली परोसने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फाउंडेशन के सेवा कार्यों की जमकर तारीफ की। उन्होंने शुद्ध और पौष्टिक भोजन बच्चों को परोसे जाने को लीलाधर की भूमि से सात्विक दान की संज्ञा दी। अपनी सरकार की योजना और उपलब्धियां बता मां और शिशु के लिए सुरक्षा कवच तैयार करने का दावा किया।

चंद्रोदय मंदिर परिसर में अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में मोदी ने प्रसन्नता जताई कि करीब दो दशक पहले अटल सरकार के समय यह कार्य शुरू हुआ और आज 300 करोड़वीं थाली परोसने का सौभाग्य उन्हें प्राप्त हुआ है।

पीएम ने राष्ट्रीय पोषण मिशन, राष्ट्रीय इंद्रधनुष मिशन, स्वच्छ भारत अभियान और उज्ज्वला योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि बीते 55 माह में केंद्र सरकार ने मां और बच्चे के इर्द गिर्द पोषण, टीकाकरण और स्वच्छता के माध्यम से मजबूत सुरक्षा घेरा बनाया है। उन्होंने लाभान्वित होने वाले मां और शिशुओं के आंकड़े बताए तो टीकाकरण का दायरा बढ़ाने की भी जानकारी दी।

मथुरा में सोमवार को वृंदावन में स्वयंसेवी संस्था अक्षयपात्र फाउंडेशन की ओर से 300 करोड़वीं थाली परोसने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक बच्चे को अपने हाथ से भोजन कराते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ’ जागरण

Post a Comment

0 Comments