logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

PM, EXAMINATION : परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए पीएम मोदी आज देंगे मंत्र, छात्रों व अध्यापकों से करेंगे चर्चा


परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए पीएम मोदी आज देंगे मंत्र, छात्रों व अध्यापकों से करेंगे चर्चा


जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। लोकसभा की चुनावी परीक्षा में उतरने से पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों को परीक्षा के तनाव से बचाव का मंत्र देंगे। इस दौरान वह देश-विदेश में पढ़ रहे भारतीय छात्रों, अध्यापकों और अभिभावकों से सीधी बात भी करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी का परीक्षा पर चर्चा को लेकर यह कार्यक्रम ऐसे समय होने जा रहा है, जब बोर्ड की परीक्षा होने वाली है। छात्रों में तनाव है। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में लगभग दो हजार बच्चों से पीएम सीधे तौर पर रूबरू होंगे। जबकि दूरदर्शन पर इसके सीधे प्रसारण के जरिए पूरे देश में बच्चों से बात करेंगे। इस बार छात्रों के साथ अध्यापकों और अभिभावकों से भी बातचीत करेंगे। पीएम मोदी इससे पहले छात्रों को परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए एक्जाम वारियर्स नाम से एक किताब भी लिख चुके है।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से इस दौरान छात्रों के परीक्षा को तनाव को खत्म करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर बनाई गई एक लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक लाख से ज्यादा बच्चों ने आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था।

 

Posted By: Arun Kumar Singh

Post a Comment

0 Comments