logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

FIR, ALLAHABAD HIGHCOURT, SHIKSHAK BHARTI : 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा की सीबीआई जांच शुरू, बड़े पैमाने पर मिली थीं धांधली की शिकायतें, हाई कोर्ट के आदेश पर जांच एजेंसी ने दर्ज किया मुकदमा,

FIR, ALLAHABAD HIGHCOURT, SHIKSHAK BHARTI : 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा की सीबीआई जांच शुरू, बड़े पैमाने पर मिली थीं धांधली की शिकायतें, हाई कोर्ट के आदेश पर जांच एजेंसी ने दर्ज किया मुकदमा,



सीबीआइ ने दर्ज किया शिक्षक भर्ती में धांधली का केस


राज्य ब्यूरो, लखनऊ : उप्र में सहायक अध्यापक के 68,500 पदों के लिए हुई परीक्षा की अब सीबीआइ जांच होगी। सीबीआइ लखनऊ की एंटी करेप्शन ब्रांच ने हाई कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी व षड्यंत्र समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि सरकार इस भर्ती की सीबीआइ जांच के पक्ष में नहीं थी। परीक्षा में 41,556 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे, जिनमें करीब 41 हजार की नियुक्ति हो चुकी है। हाई कोर्ट की एकल बेंच ने एक माह पूर्व शिक्षक भर्ती की सीबीआइ जांच का आदेश दिया था। 1सरकार ने हाई कोर्ट की एकल बेंच द्वारा भर्ती की सीबीआइ जांच के आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट की डबल बेंच में अपील की है। सरकार को अब तक राहत नहीं मिल सकी है और डबल बेंच ने अपील पर सुनवाई के लिए 11 दिसंबर की तारीख निर्धारित की है। इससे पहले एकल बेंच के सामने सीबीआइ को 10 दिसंबर को प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश करनी होगी। सीबीआइ ने केस दर्ज कर लिया है। सीबीआइ ने बेसिक शिक्षा विभाग व परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के अधिकारियों के अलावा अन्य अज्ञात अधिकारियों व लोगों को आरोपित बनाया है। सीबीआइ ने एफआइआर में 42 याचिकाकर्ताओं द्वारा कोर्ट में की गई शिकायतों का उल्लेख भी किया है। बताया गया कि याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि कापियां जांचने और रिजल्ट बनाने में धांधली की गई। एक याचिकाकर्ता का आरोप है कि 66 नंबर आने के बावजूद फेल कर दिया गया।

सीबीआइ ने दर्ज किया शिक्षक भर्ती में धांधली का केस

Post a Comment

0 Comments