logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BTC, RESULT : बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट करें घोषित, सचिव परीक्षा नियामक कार्यालय पर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

BTC, RESULT : बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट करें घोषित, सचिव परीक्षा नियामक कार्यालय पर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन


बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर व बैक पेपर का रिजल्ट जल्द

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं को शिक्षक भर्ती का दावेदार बनने का मौका मिलेगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय चौथे सेमेस्टर के साथ बैक पेपर परीक्षा का रिजल्ट जल्द देने की में है, ताकि करीब 75 हजार से अधिक अभ्यर्थी भी शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में शामिल हो सकें। हालांकि चौथे सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं ने बुधवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर रिजल्ट की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। 1बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर को लेकर लेकर लगातार आंदोलन हो रहा है। पहले तृतीय सेमेस्टर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने रिजल्ट की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। परिणाम आया तो छह अभ्यर्थियों को पूर्णाक से अधिक अंक मिल गए। उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी कराई गई, हालांकि इसमें तृतीय सेमेस्टर का परिणाम नहीं बदला। चौथे सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होने से पहले ही आठ प्रश्नपत्र आउट हुए। ऐसे में दोबारा परीक्षा कराई गई और उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अंतिम चरण में है। इसी बीच बीटीसी 2015 तृतीय सेमेस्टर बैक पेपर की परीक्षा भी एक से तीन दिसंबर तक हो चुकी है। उसका भी मूल्यांकन कराया जा रहा है। परीक्षा नियामक कार्यालय चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट टीईटी से पहले जारी करना चाहता था लेकिन, शासन ने टीईटी का परिणाम पहले घोषित करा दिया। साथ ही बुधवार को शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति भी जारी हो गई। इससे प्रशिक्षु खासे नाराज हैं, उन्होंने बुधवार को पीएनपी पर रिजल्ट जल्द जारी करने को लेकर प्रदर्शन किया। प्रशिक्षु आशीष पटेल व निरंजन सिंह का आरोप है कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी टीईटी के पहले उनका रिजल्ट नहीं दिया गया। 1इससे करीब 80 हजार अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय का कहना है कि बीटीसी 2015 चौथा सेमेस्टर व बैक पेपर का रिजल्ट हर हाल में 15 दिसंबर तक जारी कर दिया जाएगा, ताकि प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकें। कहा गया कि रिजल्ट बनाने का कार्य अंतिम चरण में है। आवेदन की अंतिम तारीख तक अर्हता पूरी करने वाले परीक्षा में बैठ सकेंगे। बुधवार को सचिव से प्रशिक्षुओं की मुलाकात नहीं हो सकी है, इस मुद्दे को लेकर गुरुवार को भी प्रदर्शन होने के संकेत हैं।

Post a Comment

0 Comments