logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

UPTET : यूपीटीईटी की परीक्षा 18 नवंबर को यूपी के विभिन्न सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी. ऐसे में आपको इस परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न की जानकारी होना जरूरी है ताकि आप सही तरीके से अपनी तैयारी कर सकें.

UPTET : यूपीटीईटी की परीक्षा 18 नवंबर को यूपी के विभिन्न सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी. ऐसे में आपको इस परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न की जानकारी होना जरूरी है ताकि आप सही तरीके से अपनी तैयारी कर सकें.


UPTET Exam 2018: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. अगर आपने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है तो आप upbasiceduboard.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यूपीटीईटी की परीक्षा 18 नवंबर को यूपी के विभिन्न सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी.ये भी पढ़ें- UPTET Admit Card 2018: ये रहा यूपी टेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंकआप इस परीक्षा की तैयारी में मुस्तैदी से जुटे होंगे लेकिन सही दिशा में की गई तैयारी ही आपको सफलता की ओर ले जाएगी. ऐसे में आपको इस परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न की जानकारी होना जरूरी है ताकि आप सही तरीके से अपनी तैयारी कर सकें. आपको बता दें कि ये परीक्षा ऑफलाइन यानी पेन-पेपर मोड में होगी.ये भी पढ़ें- UPTET Admit Card 2018: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में आ रही है दिक्कत तो यहां करें कॉल

क्या है यूपीटीईटी का सिलेबस
यूपीटीईटी के तहत 2 तरह के पेपर होते हैं. पहला पेपर उन कैंडिडेट्स के लिए होता है तो पहली से पांचवीं कक्षा या प्राइमरी टीचर बनना चाहते हैं. पहले पेपर में बाल विकास और टीचिंग मैथेडोलॉजी, मैथमैटिक्स, इनवॉयरमेंटल साइंस से जुड़े टॉपिक्स से सवाल पूछा जाता है. इसके अलावा लैंग्वेज 1(हिंदी) और लैंग्वेज 2(अंग्रेजी उर्दू या संस्कृत में से कोई 1) से सवाल पूछे जाते हैं.

दूसरा पेपर उन कैंडिडेट्स के लिए होता है जो छठीं से आठवीं कक्षा या सेकेंडरी क्लास के शिक्षक बनना चाहते हैं. इसमें जिन टॉपिक्स से सवाल पूछा जाता है वो पहले पेपर की तरह ही होता है लेकिन इनवॉयमेंट साइंस की जगह मैथमेटिक्स/साइंस या सोशल स्टडीज/सोशल साइंस से सवाल पूछे जाते हैं.

पेपर 1 का पैटर्न
कुल प्रश्न- 150 नंबर के 150 सवाल
बाल विकास एवं अध्‍यापन- 30 नंबर के 30 सवाल
गणित- 30 नंबर के 30 सवाल
भाषा- 1 (हिन्‍दी)- 30 नंबर के 30 सवाल
भाषा- 2 (अंग्रेज़ी, उर्दू, संस्कृत में से कोई एक)- 30 नंबर के 30 सवाल
पर्यावरण अध्ययन- 30 नंबर के 30

पेपर 2 का पैटर्न
कुल प्रश्न- 150 नंबर के 150 सवाल
बाल विकास एवं अध्‍यापन- 30 नंबर के 30 सवाल
भाषा- 1 (हिन्‍दी)- 30 नंबर के 30 सवाल
भाषा- 2 (अंग्रेज़ी, उर्दू, संस्कृत में से कोई एक)- 30 नंबर के 30 सवाल
विज्ञान एवं गणित या सामाजिक विज्ञान- 60 नंबर के 60 सवाल

Post a Comment

0 Comments