logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BEO, PROTEST, AGITATION : खंड शिक्षा अधिकारी आज करेंगे बेसिक शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन

BEO, PROTEST, AGITATION : खंड शिक्षा अधिकारी आज करेंगे बेसिक शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन

लखनऊ : शासन द्वारा खंड शिक्षा अधिकारियों पर अनियमित तरीके से कार्य किए जाने के संबंध में जारी शासनादेश पर विरोध शुरू हो गया है। करीब सात सौ खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) इसके विरोध में शुक्रवार को निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव करेंगे। इस दौरान बीईओ शासनादेश की प्रतियां जलाने के साथ जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा तक मार्च निकाल मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे। यह जानकारी गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय विद्यालय निरीक्षक संघ के शाखा मंत्री सतीश कुमार त्रिपाठी एवं पूर्व अध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार शुक्ला ने प्रेस क्लब में हुई प्रेसवार्ता में दी।

प्रमेंद्र शुक्ला ने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति से लेकर ट्रांसफर, समायोजन, निलंबन-बहाली, वेतन कटौती, सीसीएल एवं मातृत्व अवकाश की मंजूरी का अधिकार जिले के बीएसए के पास होता है। ऐसे में गुणवत्ता के लिए बीईओ को जिम्मेदार ठहराना गलत है। इसके अलावा 50 प्रतिशत स्कूल ऐसे हैं जहां छात्र संख्या 100 से कम हैं, लेकिन शिक्षक ज्यादा तैनात कर दिए गए। यह आदेश भी बीएसए का होता है। शासन ने भी बिना जांच किए बीईओ की कार्य प्रणाली पर गंभीर आरोप लगा दिए।





Post a Comment

0 Comments