logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

AADHAR LINK, SALARY : खाते से आधार लिंक नहीं तो ‘नो सैलरी’ कर्मचारियों की

AADHAR LINK : खाते से आधार लिंक नहीं तो ‘नो सैलरी’ कर्मचारियों की


एनबीटी, लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में तैनात ऐसे शिक्षकों व कर्मचारियों की सैलरी रोकी जा सकती है, जिनका खाता आधार से लिंक नहीं है। बेसिक शिक्षा परिषद के उप सचिव अनिल कुमार ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर शनिवार तक ऐसे शिक्षकों व कर्मचारियों की संख्या उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।

लखनऊ में परिषद के स्कूलों में करीब पांच हजार शिक्षक व कर्मचारी तैनात हैं। लेखा कार्यालय का दावा है कि राजधानी में लगभग सभी शिक्षकों व कर्मचारियों का खाता आधार से लिंक करवा दिया गया है। इसके लिए इन्हें पहले ही नोटिस दी जा चुकी थी। यदि फिर भी कोई शिक्षक या कर्मचारी बचे हैं, जिनके खाते में आधार नहीं हैं, उनकी सैलरी रोक दी जाएगी। उप सचिव ने बीएसए से इस बात का प्रमाण पत्र भी देने को कहा है कि किसी भी परिषदीय शिक्षक, कर्मचारी का वेतन भुगतान बिना आधार लिंक खातों में नहीं किया जा रहा है।

शिक्षामित्रों ने की कानून बनाने की मांग

एनबीटी, लखनऊ : उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक समिति की ओर से शुक्रवार को जीपीओ पार्क में बैठक हुई। इसमें में शिक्षा मित्रों ने अपने लिए केंद्र सरकार से कानून बनाने की मांग की। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने कहा कि लोक सभा के शीतकालीन सत्र में संसद में यूपी के शिक्षा मित्रों के लिए केंद्र सरकार कानून बनाए, जिससे 1 लाख 70 हजार शिक्षा मित्रों का भविष्य सुरक्षित हो सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा मित्र 10 दिसंबर के बाद विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विधान सभा पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। बैठक में दीपाली निगम, रामधन यादव, विनय यादव सहित अन्य मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments