logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

UPTET, EXAMINATION : प्रिंट आउट नहीं निकाल सके अभ्यर्थी दे सकेंगे परीक्षा, 50 हजार अभ्यर्थी नहीं निकाल पाए थे फाइनल आवेदन का प्रिंट

UPTET, EXAMINATION : प्रिंट आउट नहीं निकाल सके अभ्यर्थी दे सकेंगे परीक्षा, 50 हजार अभ्यर्थी नहीं निकाल पाए थे फाइनल आवेदन का प्रिंट

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट नहीं निकाल पाने वाले अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। सचिव परीक्षा नियामक का कहना है कि जिन अभ्यर्थियों का शुल्क जमा हो गया है, उन्हें हर हाल में परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। पता चला है कि टीईटी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और ऑनलाइन शुल्क जमा करने के अंतिम दिन तक लगभग 50 हजार अभ्यर्थी आवेदन का प्रिंट आउट नहीं निकाल पाए थे।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि अंतिम तिथि खत्म होने के बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थी उनके कार्यालय आए थे। उन्होंने कहा था कि साइबर कैफे संचालकों की गड़बड़ी के कारण उन्हें फाइनल आवेदन का प्रिंट आउट नहीं मिल सका। उन्होंने कार्यालय में ऐसे अभ्यर्थियों का स्टेटस चेक किया तो पता चला कि साइबर वालों ने कुछ परीक्षार्थियों का शुल्क जमा नहीं किया, ऐसे अभ्यर्थी साइबर वालों से अपनी शिकायत करके फीस वापस ले सकते हैं। सचिव ने बताया कि आवेदन करने वाले परीक्षा नियामक की वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं। बताया कि साइबर कैफे वालों ने अभ्यर्थियों को गुमराह करके उनसे पैसे तो ले लिए, लेकिन उनकी फीस नहीं जमा की। ऐसे में जिन परीक्षार्थियों की फीस जमा होगी, उन्हें परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। पंजीकरण होने और शुल्क जमा होने का प्रमाण होने पर परीक्षार्थियों का ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments