logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

STRIKE, CM, UPPSS, MEETING : 25 से 27 अक्टूबर तक प्रस्तावित कर्मचारी-शिक्षक हड़ताल का सीएम योगी पर टिका फैसला लोक भवन में हवन-पूजन के बाद मुख्य सचिव ने अपने नए कार्यालय के पहले दिन की पहली बैठक पुरानी पेंशन पर हुई

STRIKE, CM, UPPSS, MEETING : 25 से 27 अक्टूबर तक प्रस्तावित कर्मचारी-शिक्षक हड़ताल का सीएम योगी पर टिका फैसला लोक भवन में हवन-पूजन के बाद मुख्य सचिव ने अपने नए कार्यालय के पहले दिन की पहली बैठक पुरानी पेंशन पर हुई

लखनऊ : प्रदेश में 25 से 27 अक्टूबर तक प्रस्तावित कर्मचारी हड़ताल होने या रोकने का फैसला अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आकर टिक गया है। गुरुवार को मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय कर्मचारियों को समझाने में विफल रहे, जबकि उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा द्वारा गत आठ अक्टूबर को की गई कोशिश भी नाकाम रही थी। मुख्य सचिव ने कर्मचारी नेताओं को मुख्यमंत्री के 20 अक्टूबर को लखनऊ लौटने के बाद वार्ता कराने का आश्वासन दिया है।

मुख्य सचिव ने गुरुवार को बैठक में कर्मचारी नेताओं को नई पेंशन योजना के लाभ गिनाने के साथ ही बताया कि कर्मचारियों को विभिन्न लाभ देने के मामले में अन्य राज्यों के मुकाबले उत्तर प्रदेश अग्रणी है, जबकि बैठक में मौजूद कर्मचारी नेता हरिकिशोर तिवारी ने इसे गलत ठहराते हुए कहा कि पंजाब और उत्तराखंड सहित कई अन्य राज्यों के मुकाबले यहां सुविधाएं कम हैं।

गुरुवार को सुबह और शाम को दो चक्रों में मुख्य सचिव के साथ और दोपहर में पेंशन निदेशक के साथ हुई बैठक में अधिकारी जहां नई पेंशन के फायदे गिनाते रहे, वहीं कर्मचारी नेताओं ने उन्हें इसके नुकसान गिनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। तर्क-वितर्क के बाद यह बैठकें बेनतीजा रहीं।

लोक भवन में हवन-पूजन के बाद मुख्य सचिव ने अपने नए कार्यालय के पहले दिन की पहली बैठक कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के पदाधिकारी बाबा हरदेव सिंह, हरिकिशोर तिवारी, दिनेश चंद शर्मा और शिवबरन सिंह यादव के साथ ही की।

Post a Comment

0 Comments