logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

NCERT, BOOKS : महंगी किताबों से जल्द मिलेगी राहत, एनसीईआरटी किताबों को ज्यादा स्कूलों तक पहुंचाने की कोशिश

NCERT, BOOKS : महंगी किताबों से जल्द मिलेगी राहत, एनसीईआरटी किताबों को ज्यादा स्कूलों तक पहुंचाने की कोशिश

नई दिल्ली : महंगी किताबों से राहत दिलाने के लिए सरकार ने ज्यादा से ज्यादा स्कूलों तक एनसीईआरटी (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद) की सस्ती किताबों को पहुंचाने की की है। अगले शैक्षणिक सत्र से पहले एनसीईआरटी की दस करोड़ किताबें छापने का लक्ष्य रखा गया है।

सरकार ने अपने इस अभियान के तहत पिछले साल करीब छह करोड़ एनसीईआरटी की किताबों का प्रकाशन किया था। जो पिछले साल के मुकाबले करीब तीन गुना अधिक थी। अभी भी निजी स्कूलों में निजी प्रकाशकों की महंगी किताबों को पढ़ाया जाना एक बड़ा मुद्दा है। जिसका बोझ अभिभावकों को उठाना पड़ता है। ऐसे में सरकार ने अपना लक्ष्य बढ़ाया है। इसका एक राजनीतिक पहलू भी है।

अगले साल नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने के समय सरकार भी चुनाव के मैदान में होगी। ऐसे में यह कोई मुद्दा न बन सके, इसलिए सरकार ने इस अभियान को पूरी ताकत के साथ आगे भी जारी रखने की घोषणा की है।

Post a Comment

0 Comments