logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ONLINE APPLICATION, VACANCY : परिषदीय स्कूलों में 41556 पदों पर नियुक्ति पाने को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में पहले दिन ही ओटीपी नंबर के लिए अभ्यर्थी परेशान

ONLINE APPLICATION, VACANCY : परिषदीय स्कूलों में 41556 पदों पर नियुक्ति पाने को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में पहले दिन ही ओटीपी नंबर के लिए अभ्यर्थी परेशान

इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 41556 पदों पर नियुक्ति पाने को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार अपरान्ह से शुरू हुई। पहले दिन ही वेबसाइट न खुलने और समय पर ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड न आने से अभ्यर्थी परेशान हुए। एनआइसी के अनुसार एक साथ कई हिट होने से यह समस्या आई है, जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। आवेदन लेने की प्रक्रिया 28 अगस्त शाम पांच बजे तक अनवरत चलेगी।

अभ्यर्थियों ने बताया कि वेबसाइट पर लिखित परीक्षा के लिए भरा आवेदन पत्र खुल रहा है उसी में अन्य सूचनाएं देने को कॉलम बढ़ाए गए हैं। उसी में जिलों की वरीयता और शिक्षामित्रों को नियुक्ति की तारीख आदि की जानकारी भरी जा रही है। देर शाम तक करीब सौ से अधिक ने सूचनाएं दर्ज करा दी हैं।

Post a Comment

0 Comments