logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

URDU, SHIKSHAK BHARTI : उर्द शिक्षकों की रुकी भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी-सीएम

URDU, SHIKSHAK BHARTI : उर्द शिक्षकों की रुकी भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी-सीएम


हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ । टीईटी पास उर्दू अभ्यर्थियों के पांच सदस्यीय दल ने शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चार हज़ार उर्दू शिक्षकों की रुकी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने गुहार लगाई। सीएम ने अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया है कि रुकी हुई उर्दू शिक्षकों की भर्ती जल्द शुरू कर पूर्ण की जाएगी। इको गार्डेन में उर्द अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने के लिए कई दिन तक धरना दिया था। साथ ही बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल के आवास का दो बार घेराव भी किया था। मंत्री के सीएम से वार्ता के आश्वासन के बाद अभ्यर्थियों ने धरना खत्म किया था।

अभ्यर्थियों का आरोप है कि प्राथमिक विद्यालय में उनके साथ शुरू हुई सहायक अध्यापकों के नियुक्ति पत्र वितरित कर उन्हें नियुक्ति दे दी गई। जबकि उर्दू शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया एक कॉउंसलिंग के बाद से सरकार ने रोक लगा दी थी। इसके बाद अभ्यर्थी हाइकोर्ट भी गए थे। कोर्ट से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का आदेश जारी होने के बाद भी शिक्षा विभाग भर्ती प्रक्रिया शुरू नही कर रहा था लेकिन अब सीएम के आश्वासन के बाद अभ्यर्थियों को कुछ आस जगी है ।

Post a Comment

0 Comments