logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SHIKSHAK BHARTI : 68500 शिक्षक भर्ती : संशोधित उत्तरमाला जारी, एक प्रश्न के दस सही जवाब

SHIKSHAK BHARTI : 68500 शिक्षक भर्ती : संशोधित उत्तरमाला जारी, एक प्रश्न के दस सही जवाब


 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 27 मई को आयोजित लिखित परीक्षा की संशोधित उत्तरमाला सोमवार शाम जारी कर दी गई। संशोधित उत्तरमाला में तकरीबन 9 सवालों के नौ से दस...

हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादUpdated: Tue, 19 Jun 2018 12:15 PM IST


+-

परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 27 मई को आयोजित लिखित परीक्षा की संशोधित उत्तरमाला सोमवार शाम जारी कर दी गई। संशोधित उत्तरमाला में तकरीबन 9 सवालों के नौ से दस जवाब तक सही माने गये हैं। पहली बार जारी उत्तरमाला में इन प्रश्नों के पांच-छह जवाब ही सही थे।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने पहली बार पांच जून को उत्तरमाला जारी करते हुए 9 जून शाम छह बजे तक साक्ष्यों के साथ ऑनलाइन आपत्तियां मांगी थी। आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों की समिति गठित कर 15 जून तक निस्तारण कराया गया।

टाइम टेबल के मुताबिक सोमवार को संशोधित उत्तरमाला जारी कर दी गई। 30 जुलाई तक परीक्षाफल घोषित होगा और उसके एक महीने के अंदर सफल अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) को भेजे जाएंगे। 27 मई को आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में 107908 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

इन प्रश्नों के सही जवाबों की संख्या में इजाफा

इलाहाबाद। पांच जून को जारी उत्तरमाला में सीरीज ए के प्रश्न संख्या 6 का जवाब संदेहवाचक वाक्य या सरल वाक्य माना गया था। सोमवार को जारी संशोधित उत्तरमाला में सही जवाब संदेहवाचक वाक्य, सरल वाक्य, साधारण वाक्य, संदेहबोधक वाक्य, अनिश्चय बोधक या संदिग्ध भूतकाल को सही माना गया है। प्रश्न संख्या 26 में पहले एक जवाब सही था अब तीन सही हो गये हैं। प्रश्न संख्या 78 का पहले दो जवाब सही था अब आठ सही मान लिया है। प्रश्नसंख्या 99 व 131 के पहले दो-दो जवाब सही माने थे अब क्रमश: पांच व चार जवाब सही मान लिया है। 139 प्रश्न संख्या में पहले छह जवाब सही थे लेकिन अब नौ जवाब सही हैं। 142 प्रश्नसंख्या में पहले पांच जवाब सही थे और अब दस जवाब सही हैं। इसी प्रकार प्रश्न संख्या 150 में पहले तीन जवाब सही थे लेकिन अब छह सही माने गये हैं।

Post a Comment

0 Comments