logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

PROTEST, BPED, URDU : बेरोजगार उर्दू अभ्यर्थियों व बीपीएड शिक्षकों ने किया जोरदार प्रदर्शन, बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर जमकर की नारेबाजी 

PROTEST, BPED, URDU : बेरोजगार उर्दू अभ्यर्थियों व बीपीएड शिक्षकों ने किया जोरदार प्रदर्शन, बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर जमकर की नारेबाजी 

लखनऊ । हजारों की संख्या बेरोजगार उर्दू अभ्यर्थियों व बीपीएड शिक्षकों ने नौकरी की मांग को लेकर सोमवार को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल के आवास के बाहर हल्ला बोलकर जमकर नारेबाजी की। बीपीएड शिक्षकों ने सरकार पर आरोप लगाया कि उनकी मांगों की अनसुनी की जा रही है। उर्दू बेरोजगार अपनी बहाली की मांग कर रहे थे। बीपीएड अभ्यर्थियों के 32 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती अभी तक अटकी है, जबकि इसको लेकर हाईकोर्ट के आदेश भी आ चुके हैं। इसी तरह 4000 उर्दू शिक्षकों की भर्ती का मामला भी अटका है। सभी प्रदर्शनकारी मंत्री से मुलाकात की मांग पर अड़े रहे, लेकिन बाद में उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया गया। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान बेसिक शिक्षा में बीपीएड अभ्यर्थियों के फिजिकल ट्रेनर के पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू की गयी थी। 32 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया को अटकाने के लिए पहले तो कोर्ट का सहारा लिया गया, लेकिन जब कोर्ट ने बीपीएड शिक्षकों के पक्ष में एकल बेंच ने फैसला दिया तो सरकार डबल बेंच में चली गयी और नौकरी की राह में रोडा अटकाये है। इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


उधर बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में होने वाली 12400 की भर्ती को लेकर चयनित अभ्यर्थियों ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के बाद धरना दिया। यहां जुटे अभ्यर्थियों का कहना है कि उनका चयन पहले हो चुका है, लेकिन तब उन जिलों में शिक्षकों के पद रिक्त नहीं थे। ऐसे जीरो जिलों में चयनित अभ्यर्थी अब शासनादेश को लागू कराने के लिए एससीईआरटी निदेशक कार्यालय के बाहर जमे रहे। उनका कहना है कि शासनादेश में इसका प्रावधान है, लेकिन तकनीकी कारणों से उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिये जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments