logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BOOKS, UNIFORM, SCHOOL BAG : जुलाई माह में पाठ्य पुस्तक, बैग व यूनिफार्म का वितरण कराने का निर्देश

BOOKS, UNIFORM, SCHOOL BAG : जुलाई माह में पाठ्य पुस्तक, बैग व यूनिफार्म का वितरण कराने का निर्देश


हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ । अपर मुख्य सचिव आर.पी. सिंह ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जुलाई में पाठ्य पुस्तक, यूनिफार्म और स्कूल बैग के वितरण का काम पूरा कराया जाए।


श्री सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई विभागीय समीक्षा बैठक में सचिव मनीषा त्रिघाटिया ने शैक्षिक सत्र 2018-19 में शिक्षा की गुणवत्ता तथा शैक्षणिक स्तर में सुधार, छात्र नामांकन, आउट ऑफ स्कूल बच्चों का नामांकन बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने तथा नेशनल अचीवमेंट सर्वे पर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।


बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में नामांकन में हो रही बढ़ोत्तरी के लिए संबंधित अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने परिषदीय, अनुदानित और सभी निजी विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों का आधार नामांकन पूरा कराने के लिए कहा। बैठक में, उच्च न्यायालय में लंबित शपथ पत्रों का तेजी से निस्तारण करने तथा शिक्षा अधिकारियों द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण करने के लिए कहा गया।

Post a Comment

0 Comments