logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

DELED, EXAMINATION : डीएलएड 2017 प्रथम सेमेस्टर व बीटीसी के कई सत्रों की संस्कृत विषय की पुनर्परीक्षा अब 24 मई को, कई जिलों के छह परीक्षा केंद्र किए गए डिबार 

DELED, EXAMINATION : डीएलएड 2017 प्रथम सेमेस्टर व बीटीसी के कई सत्रों की संस्कृत विषय की पुनर्परीक्षा अब 24 मई को, कई जिलों के छह परीक्षा केंद्र किए गए डिबार 


कई जिलों के छह परीक्षा केंद्र किए गए डिबार 

सचिव ने डीएलएड व बीटीसी सेमेस्टर परीक्षा में केंद्रों पर नकल होने व इम्तिहान की शुचिता का पालन न करने पर छह केंद्रों को काली सूची में डाला है। इनमें श्री गुलाब महाविद्यालय बरमूपुर औरैया, सरयू देवी महाविद्यालय, महोखरी डीह पट्टी प्रतापगढ़, जगवंत सिंह भदौरिया डिग्री कालेज अमौर कानपुर नगर, ऑक्सफोर्ड मॉडल ऑफ एडवांस स्टडीज महाराजपुर कानपुर नगर, राजनारायण पांडेय डिग्री कालेज गारापुर इलाहाबाद और पूर्वाचल पीजी कालेज रामसुंदरपुर रानी की सराय आजमगढ़ शामिल हैं। इन संस्थानों को भविष्य में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। इन कालेजों के संबंध में जिलाधिकारी व डायट प्राचार्यो ने आख्या भेजी थी।


राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : डीएलएड 2017 प्रथम सेमेस्टर व बीटीसी के कई सत्रों की संस्कृत विषय की पुनर्परीक्षा अब 24 मई को होगी। वहीं प्रदेश के औरैया, प्रतापगढ़, कानपुर नगर, बस्ती, इलाहाबाद व आजमगढ़ में अन्य कई विषयों का इम्तिहान 24 व 25 मई को होगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा. सुत्ता सिंह ने दोबारा परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है। 1डीएलएड 2017 प्रथम सेमेस्टर, बीटीसी 2013, 2014 व 2015 की सेमेस्टर परीक्षाएं बीते एक से 10 मई तक कराई गई थीं। इसमें संस्कृत विषय की परीक्षा में तीसरे सेमेस्टर के पाठ्यक्रम से सवाल पूछे जाने पर तीन मई की परीक्षा निरस्त हो गई थी। साथ ही अन्य कई विषयों के इम्तिहान में भी गड़बड़ी की सूचना पर उसे निरस्त कर दिया गया था। उनकी पुनर्परीक्षा हो रही है। सचिव ने बताया कि तीन मई को हुई सप्तम प्रश्नपत्र संस्कृत की निरस्त परीक्षा अब 24 मई को सुबह 10 से 11 बजे तक प्रदेश के सभी केंद्रों पर होगी। इसी तरह औरैया जिले के गुलाब सिंह महाविद्यालय बरमूपुर में हुई संस्कृत, उर्दू की परीक्षा निरस्त हुई यह इम्तिहान भी 24 को 10 से 11 बजे तक होगा। प्रतापगढ़ जिले के सरयू देवी महाविद्यालय महोखरी डीह पट्टी व कानपुर नगर के जगवंत सिंह भदौरिया डिग्री कालेज अमौर में तीन मई को अष्टम प्रश्नपत्र कंप्यूटर की परीक्षा निरस्त हुई है, दोनों जगह ये परीक्षा 24 मई को ही एक से दो बजे तक होगी। सचिव ने बताया कि इलाहाबाद जिले के राज नारायण पांडेय डिग्री कालेज गारापुर के सभी परीक्षार्थियों व बस्ती जिले के उन अभ्यर्थियों की जिनकी एक मई को हुई बाल विकास की परीक्षा छूट गई है ।


Post a Comment

0 Comments