logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

EDUCATION, BASIC SHIKSHA NEWS, BUDGET : बच्चों को सटीक/अच्छी शिक्षा देने वाले राज्यों को 20 फीसद राशि अधिक, राज्यों के छात्रों के लर्निग आउटकम प्रदर्शन के आधार मिला केंद्र से बजट

EDUCATION, BASIC SHIKSHA NEWS, BUDGET : बच्चों को सटीक/अच्छी शिक्षा देने वाले राज्यों को 20 फीसद राशि अधिक, राज्यों के छात्रों के लर्निग आउटकम प्रदर्शन के आधार मिला केंद्र से बजट

नई दिल्ली: स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने में जुटी सरकार अब अच्छा लर्निग आउटकम यानी बच्चों को सटीक शिक्षा देने वाले राज्यों को बजट की 20 फीसद अतिरिक्त राशि देगी। सरकार का मानना है कि इससे स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता की ओर राज्यों का ध्यान जाएगा। वहीं केंद्र से मिलने वाली इस अतिरिक्त राशि का इस्तेमाल राज्य अपने स्कूलों में बच्चों के शैक्षणिक विकास से जुड़ी गतिविधियों पर कर सकेंगे।

केंद्र ने यह पेशकश उस समय की है, जब राज्यों में लर्निग आउटकम का प्रदर्शन बेहतर कमजोर है। स्थिति यह है कि आठवीं में पढ़ने वाला बच्चा छठवीं के गणित के सवाल हल नहीं कर पाता है। ऐसा ही कुछ हाल दूसरे विषयों को लेकर भी है। मंत्रलय की योजना के तहत राज्यों को हर साल स्कूलों के लर्निग आउटकम का औसत देना होगा। इससे सुधार होने पर राज्यों को बजट की 20 फीसद प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

इस राशि को राज्यों को तय समय में खर्च करने की बाध्यता होगी। योजना के तहत राज्यों को जिन विषयों के लर्निग आउटकम का ब्योरा देना होगा, उनमें गणित के अलावा पर्यावरण अध्ययन, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान शामिल हैं। मंत्रलय ने साल भर पहले एक से लेकर आठवीं तक के लिए इन सभी विषयों के लिए अलग-अलग मापदंड तय किए हैं।

Post a Comment

0 Comments