logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ALLAHABAD HIGHCOURT, SHIKSHAK BHARTI : 12,460 सहायक अध्यापक भर्ती में कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब, यह आदेश न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र ने नंद किशोर व 16 अन्य शिक्षामित्रों की याचिका पर दिया

ALLAHABAD HIGHCOURT, SHIKSHAK BHARTI : 12,460 सहायक अध्यापक भर्ती में कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब, यह आदेश न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र ने नंद किशोर व 16 अन्य शिक्षामित्रों की याचिका पर दिया

विधि संवाददाता, इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 12,460 सहायक अध्यापक भर्ती में शिक्षामित्रों को वरीयता देने की मांग में दाखिल याचिका पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है। याचिका की सुनवाई तीन मई को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र ने नंद किशोर व 16 अन्य शिक्षामित्रों की याचिका पर दिया है।

याचियों का कहना है कि वे सहायक अध्यापक थे। शीर्ष कोर्ट से समायोजन रद होने के फैसले के बाद शिक्षामित्र के तौर पर पढ़ा रहे हैं। याचिका में कहा गया है कि शीर्ष कोर्ट ने शिव कुमार पाठक केस में शिक्षामित्रों को आयु सीमा में छूट देने तथा अगले दो साल में योग्यता हासिल करने के बाद भर्ती में वरीयता देने का आदेश दिया है। 11 अप्रैल 2018 को जारी हुई 12,460 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में शिक्षामित्रों को वरीयता नहीं दी जा रही है। कोर्ट ने राज्य सरकार से इस बावत जानकारी मांगी है। कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि क्या शिक्षक भर्ती में वह शिक्षामित्रों को वरीयता देने पर विचार कर रही है?

Post a Comment

0 Comments