logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SYLLABUS, NCERT, CM, BASIC SHIKSHA NEWS : प्रतियोगी परीक्षाओं में सहायक होगा एनसीईआरटी सिलेबस, पहली अप्रैल से बेसिक और माध्यमिक शिक्षा में एनसीईआरटी के अनुरूप पाठ्यक्रम लागू करने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घोषणा का शिक्षाविदों ने स्वागत किया

SYLLABUS, NCERT, CM, BASIC SHIKSHA NEWS : प्रतियोगी परीक्षाओं में सहायक होगा एनसीईआरटी सिलेबस, पहली अप्रैल से बेसिक और माध्यमिक शिक्षा में एनसीईआरटी के अनुरूप पाठ्यक्रम लागू करने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घोषणा का शिक्षाविदों ने स्वागत किया

लखनऊ : पहली अप्रैल से बेसिक और माध्यमिक शिक्षा में एनसीईआरटी के अनुरूप पाठ्यक्रम लागू करने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घोषणा का शिक्षाविदों ने स्वागत किया है लेकिन कुछ एहतियात बरतने की भी सलाह दी है।

बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभागों के पूर्व निदेशक एलपी पांडेय का कहना है कि राष्ट्रीय पैटर्न पर यदि पाठ्यक्रम बनाया जाता है तो यह एकरूपता के लिहाज से उचित है। वहीं यह भी ध्यान रखने की जरूरत है कि मौजूदा पाठ्यक्रम है, नए सिलेबस के लागू होने पर उसकी महत्ता और गहराई बनी रहे। माध्यमिक शिक्षा विभाग के पूर्व निदेशक कृष्ण मोहन त्रिपाठी के मुताबिक प्रदेश में सीबीएसई के अनुरूप पाठ्यक्रम लागू करने पर गणित और विज्ञान विषयों में तो ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।

चार लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी : योगी ने कहा कि सरकार 64 विभागों में चार लाख पदों पर नियुक्तियां जल्द ही करने जा रही है। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रदेश में सरकारी पदों पर नियुक्ति की यह सबसे बड़ी योजना है।

और भव्य होगी काशी की देव दीपावली: विकास के साथ सरकार अपने हंिदूुत्व के एजेंडे पर इस साल भी कायम रहेगी। अयोध्या के दीपोत्सव, ब्रज के रंगोत्सव के साथ सरकार अब काशी में देव दीपावली को और भव्य तरीके से मनाएगी। चित्रकूट के संकीर्तन का भी भव्य तरीके से आयोजन होगा। इसी क्रम में कुंभ में ‘मल्टी मीडिया डिजिटल म्यूजियम’ की स्थापना जिसमें देवासुर संग्राम से लेकर कुंभ का सारा इतिहास होगा। अयोध्या में प्रस्तावित रामकथा संग्रहालय में पूरा रामचरित मानस जीवंत होगा।

Post a Comment

0 Comments