logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BTC, RESULT, BASIC SHIKSHA NEWS : बीटीसी 2015 प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित, 89 फीसदी अभ्यर्थी हुए उत्तीर्ण

BTC, RESULT, BASIC SHIKSHA NEWS : बीटीसी 2015 प्रथमद्वितीय सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित, 89 फीसदी अभ्यर्थी हुए उत्तीर्ण

इलाहाबाद : आखिरकार बीटीसी 2015 प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी हो गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने यह रिजल्ट वेबसाइट पर भी अपलोड किया है। इसमें तमाम अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं।

द्विवर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा बीटीसी 2015 प्रथम सेमेस्टर अवशेष संस्थागत के 95 प्रशिक्षु पंजीकृत थे, उनमें से 92 परीक्षा में शामिल हुए, तीन का रिजल्ट अपूर्ण और 13 अनुत्तीर्ण हुए हैं। कुल 76 सफल घोषित किए गए हैं। ऐसे ही बीटीसी 2015 प्रथम सेमेस्टर आंशिक में 10779 प्रशिक्षु पंजीकृत रहे हैं उनमें से 10756 परीक्षा में शामिल हुए। 52 का रिजल्ट अपूर्ण, 1065 अनुत्तीर्ण और 9639 सफल हुए हैं। बीटीसी 2015 द्वितीय सेमेस्टर संस्थागत में 77530 पंजीकृत थे उनमें से 77249 परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा के दौरान दो अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़े गए। 91 का रिजल्ट अपूर्ण और 4893 अनुत्तीर्ण हुए हैं। ऐसे में 72263 उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। बीटीसी 2015 प्रथम सेमेस्टर संस्थागत के लिए 184 प्रशिक्षु पंजीकृत रहे हैं उनमें से 183 परीक्षा में शामिल हुए, 34 का रिजल्ट अपूर्ण, 29 अनुत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 120 को उत्तीर्ण घोषित किया गया है।

सचिव ने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल याचिका को ध्यान में रखकर एमजी एजूकेशनल एंड ट्रेनिंग कालेज सिंधौरा डगमगपुर मिर्जापुर व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य के साथ संबद्ध 30 याचिकाओं में 24 अक्टूबर 2017 को पारित आदेश के अनुपालन में रिजल्ट घोषित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments