logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BASIC SHIKSHA NEWS : परिषदीय प्राथमिक शिक्षकों की ‘कामचोरी’ पर सवाल पूछने वाले घेरे में, प्राथमिक स्कूल के शिक्षक की अपने कर्तव्य के प्रति कामचोरी (निकम्मेपन) का शिकायती पत्र जिलाधिकारी के नाम लिखें का मामला

BASIC SHIKSHA NEWS : परिषदीय प्राथमिक शिक्षकों की ‘कामचोरी’ पर सवाल पूछने वाले घेरे में, प्राथमिक स्कूल के शिक्षक की अपने कर्तव्य के प्रति कामचोरी (निकम्मेपन) का शिकायती पत्र जिलाधिकारी के नाम लिखें का मामला

इलाहाबाद : इंटर अंग्रेजी द्वितीय प्रश्नपत्र में प्राथमिक शिक्षकों की कामचोरी पर पत्र लिखने वाले सवाल को लेकर यूपी बोर्ड गंभीर है। इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम (आईजीआरएस) पोर्टल पर शिकायत के जवाब में बोर्ड के उप सचिव ने 15 मार्च को लिखा है कि 26 फरवरी को ही पेपर सेटर और मॉडरेटर से स्पष्टीकरण मांगा गया था।

जवाब मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 21 फरवरी की दूसरी पाली में आयोजित इंटर अंग्रेजी द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा में पेपर कोड 117/2 323 (सीए) में छात्र-छात्रओं से प्रश्न पूछा गया था जिसका हंिदूी में मतलब था- प्राथमिक स्कूल के शिक्षक की अपने कर्तव्य के प्रति कामचोरी (निकम्मेपन) का शिकायती पत्र जिलाधिकारी के नाम लिखें। इसकी जानकारी होने के बाद प्राथमिक शिक्षक भड़क गये थे।पेपर सेटर और मॉडरेटर का जवाब परीक्षा समिति में रखा जाएगा और उसमें कार्रवाई पर निर्णय होगा। पेपर सेट करने वाले शिक्षक को तीन साल तक के लिए डिबार किया जा सकता है।

5 नंबर का था विवादित सवाल

शिक्षकों की कामचोरी पर पत्र लिखने संबंधी विवादित सवाल पांच नंबर का था। बोर्ड ने परीक्षकों को अंक देने के लिए आवश्यक निर्देश भेज दिए हैं। पांच नंबर के प्रश्न में दो नंबर पत्र लिखने वाले का नाम, तारीख, संबोधन आदि पर मिलेंगे जबकि 3 अंक पत्र के मैटर पर मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments