logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

PROTEST, BASIC SHIKSHA NEWS : प्रशिक्षु शिक्षकों ने श्रृंखला बनाकर जताया विरोध, नौकरी पाने के लिए सड़क पर संघर्ष कर रहे युवाओं का आंदोलन चरम पर पहुंच रहा

PROTEST, BASIC SHIKSHA NEWS : प्रशिक्षु शिक्षकों ने श्रृंखला बनाकर जताया विरोध, नौकरी पाने के लिए सड़क पर संघर्ष कर रहे युवाओं का आंदोलन चरम पर पहुंच रहा

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : नौकरी पाने के लिए सड़क पर संघर्ष कर रहे युवाओं का आंदोलन चरम पर पहुंच रहा है। पांच दिनों से शिक्षा निदेशालय पर धरना दे रहे प्रशिक्षु शिक्षकों ने सोमवार को शिक्षा निदेशालय से सुभाष चौक तक मानव श्रृंखला बनाई। इसके जरिए अपनी एकता का परिचय देते हुए सरकारी उपेक्षा पर मौन विरोध जताया। वहीं, पीसीएस जे के प्रतियोगियों ने 26 जनवरी को ‘तिरंगा मार्च’ निकालने का संकल्प लिया।

प्रशिक्षु शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने शिक्षा निदेशालय से सिविल लाइंस के सुभाष चौक तक मानव श्रृंखला बनाई। इसमें महिला प्रशिक्षु शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया। पांच दिनों से प्रशिक्षु शिक्षक, शिक्षा निदेशालय पर धरना दे रहे हैं। अध्यक्ष संदीप पांडेय का कहना है कि प्रशिक्षु शिक्षक 2011 की भर्ती में चयन के बाद उन लोगों ने प्राइवेट नौकरी छोड़ दी। शिक्षा विभाग में सत्यापन के लिए मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र जमा हैं। ऐसे में किसी दूसरी नौकरी के लिए आवेदन भी नहीं कर सकते। शासन ने पांच महीने से उनकी नियुक्ति को लटका रखा है।

Post a Comment

0 Comments