logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

UPTET : टीईटी के फार्म में 1.17 लाख ने कराया संशोधन, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने एक सप्ताह पहले ही जिला विद्यालय निरीक्षकों को जिलेवार आवेदकों की संख्या भेज दी, 22 सितंबर तक परीक्षा केंद्रों का निर्धारण होना

UPTET : टीईटी के फार्म में 1.17 लाख ने कराया संशोधन, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने एक सप्ताह पहले ही जिला विद्यालय निरीक्षकों को जिलेवार आवेदकों की संख्या भेज दी, 22 सितंबर तक परीक्षा केंद्रों का निर्धारण होना

हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2017 के लिए आवेदन करने वाले 1,17,121 अभ्यर्थियों ने अपने ऑनलाइन फार्म में संशोधन कराए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से 15 से 19 सितंबर की शाम छह बजे तक संशोधन का मौका दिया गया था। एनआईसी से मिली सूचना के मुताबिक 15 को 10524, 16 को 31281, 17 को 21100, 18 को 28910 और 19 सितंबर को 25306 अभ्यर्थियों ने अपने नाम, पिता का नाम, शैक्षिक योग्यता आदि में संशोधन किया है। प्रवेश पत्र पांच अक्तूबर को वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। 15 अक्तूबर को परीक्षा दो पालियों में होगी। 10 से 12.30 बजे की पाली में उच्च प्राथमिक जबकि 2.30 से पांच बजे तक की दूसरी पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा प्रस्तावित है। प्राथमिक स्तर में पौने चार लाख आवेदक इलाहाबाद। टीईटी के लिए 10,09,255 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 3,64,028 जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 6,45,227 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन फार्म भरा है। परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू इलाहाबाद। टीईटी 2017 के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने एक सप्ताह पहले ही जिला विद्यालय निरीक्षकों को जिलेवार आवेदकों की संख्या भेज दी है। 22 सितंबर तक परीक्षा केंद्रों का निर्धारण होना है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 UPTET : टीईटी के फार्म में 1.17 लाख ने कराया संशोधन, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने एक सप्ताह पहले ही जिला विद्यालय निरीक्षकों को जिलेवार आवेदकों की संख्या भेज दी, 22 सितंबर तक परीक्षा केंद्रों का निर्धारण होना
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/09/uptet-117-22.html

    ReplyDelete