logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SYLLABUS, NCERT : अगले शिक्षण सत्र से सभी विषयों में लागू होगा NCERT सिलेबस: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

SYLLABUS, NCERT : अगले शिक्षण सत्र से सभी विषयों में लागू होगा NCERT सिलेबस: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

ब्यूरो/अमर उजाला, लखनऊ । 2018 में नकल विहीन परीक्षा के लिए उन्हीं विद्यालयों में सेंटर बनाया जाएगा जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन किया जाएगा।

2018-19 के शिक्षण सत्र में तीन विषयों को छोड़कर सभी में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा। मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने यह बात कही।

योजना भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए कि स्कूलों में पुलिस वेरीफिकेशन के बाद ही बस चालक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रखे जाएं। 2018-19 के शिक्षण सत्र में हिन्दी, अंग्रेजी और संस्कृत को छोड़कर सभी विषयों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा।

उन्होंने शिक्षकों की पदोन्नति, विनियमितीकरण, पेंशन और लंबित भुगतान का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मान्यता के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले शिक्षण संस्थानों के आवेदन और पात्रता की जांच जल्द करने को कहा। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि साफ सुधरे रिकॉर्ड वाले विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments