logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

MEETING, CABINET VERDICT : योगी सरकार की कैबिनेट बैठक के सात अहम फैसले, एक नजर डालते हैं इस बैठक में लिए गए सात अहम फैसलों पर

MEETING, CABINET VERDICT : योगी सरकार की कैबिनेट बैठक के सात अहम फैसले, एक नजर डालते हैं इस बैठक में लिए गए सात अहम फैसलों पर


लखनऊ (जेएनएन)। मंगलवार को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक थी। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री समेत प्रदेश के अन्य मंत्री भी शामिल थे। जैसे कि कयास लगाए जा रहे थे इस बैठक में भी कई अहम फैसलों पर सरकार ने अपनी मुहर लगाई है।

एक नजर डालते हैं इस बैठक में लिए गए सात अहम फैसलों पर:-

  
1. उत्तर प्रदेश निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम में संशोधन, 25% गरीब छात्रों के कोटे का होगा अनुपालन।
2. बेसिक शिक्षकों की भर्ती लिखित परीक्षा से होगी। 1,37,000 पदों पर होगी भर्ती।
3. उत्तर प्रदेश राज्य वन नीति 2017 लागू।
4. 62 जिलों में पांच वृक्षों को छोड़कर बाकी के कटान की मिलेगी छूट। 13 जिलों में 7 वृक्ष प्रतिबंधित।
5. दीनदयाल खादी विपणन योजना में छूट का मापदंड बदला।
6. पुलिस विभाग के निष्प्रयोज्य भवनों के ध्वस्तीकरण को मंजूरी।
7. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यशाला में समूह ग के कर्मी समूह ग पर होंगे अपग्रेड।

Tags: # Yogi cabinet,

Post a Comment

0 Comments