logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ENGLISH MEDIUM, UP GOVERNMENT : अब सरकारी प्राइमरी स्कूलों में होगी इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई, सरकारी प्राइमरी स्कूलों को कॉन्वेंट के तर्ज पर विकसित करने की कवायद सिर्फ यूनिफार्म बदलने तक ही सीमित नहीं

ENGLISH MEDIUM, UP GOVERNMENT : अब सरकारी प्राइमरी स्कूलों में होगी इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई, सरकारी प्राइमरी स्कूलों को कॉन्वेंट के तर्ज पर विकसित करने की कवायद सिर्फ यूनिफार्म बदलने तक ही सीमित नहीं

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की सत्ता में बीजेपी के आते ही कई चीजों में बदलाव शुरू हो गया है. सरकारी प्राइमरी स्कूलों को कॉन्वेंट के तर्ज पर विकसित करने की कवायद सिर्फ यूनिफार्म बदलने तक ही सीमित नहीं होगी. बल्कि सरकार इन स्कूलों में पढ़ाई भी इंग्लिश मीडियम से कराएगी. इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने काम भी शुरू कर दिया है.

इस बदलाव पर बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने बताया कि शुरुआत में कुछ स्कूलों को इंग्लिश मीडियम के तहत चलाया जाएगा. इसके लिए प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों को ब्लॉकवार चिन्हित कर उनमें इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई कराई जाएगी. जायसवाल ने बताया कि अभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को एक सब्जेक्ट के रूप में इंग्लिश पढ़ाई जाती है. इसके अलावा बाकी विषयों की पढ़ाई अधिकतर स्कूलों में हिंदी मीडियम से होती है. लेकिन इस योजना के लागू होने के बाद सरकारी स्कूल के बच्चे इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई करेंगे.

अनुपमा जायसवाल ने बताया कि स्कूलों को चिन्हित करने के बाद यहां ऐसे शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा जो बच्चों को इंग्लिश मीडियम से पढ़ा सकें. इसके लिए बेसिक शिक्षा मंत्री ने वर्तमान में कार्यरत ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार करने को कहा है. योगी सरकार ने इसी सत्र से इन स्कूलों में बच्चों की खाकी वर्दी जैसी यूनिफॉर्म को बदलावाकर कॉन्वेंट स्कूल जैसी यूनिफॉर्म भी दी है. जायसवाल ने कहा कि अब इसी दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए बेसिक शिक्षा विभाग बच्चों की पढ़ाई इंग्लिश मीडियम से कराने के लिए काम कर रहा है.

Post a Comment

0 Comments