logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

EDUCATION POLICY : पांचवीं और आठवीं की फिर से होगी बोर्ड परीक्षा, मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रलय इसके लिए जल्द ही संसद में विधेयक लाने की तैयारी में, देश के करीब 24 राज्यों ने इसके लिए अपनी सहमति भी दे दी

POLICY : पांचवीं और आठवीं की फिर से होगी बोर्ड परीक्षा, मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रलय इसके लिए जल्द ही संसद में विधेयक लाने की तैयारी में, देश के करीब 24 राज्यों ने इसके लिए अपनी सहमति भी दे दी

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली : देश भर में पांचवीं और आठवीं कक्षाओं की परीक्षा अब फिर से बोर्ड से होगी। मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रलय इसके लिए जल्द ही संसद में विधेयक लाने की तैयारी में है। देश के करीब 24 राज्यों ने इसके लिए अपनी सहमति भी दे दी है।

केंद्रीय एचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि शिक्षा में सुधार के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। इसके तहत अब पांचवीं और आठवीं कक्षाओं में छात्रों को फेल न करने की प्रणाली खत्म होगी। नई व्यवस्था के तहत फेल होने वाले छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा। मार्च में जो छात्र फेल होंगे, उन्हें मई में परीक्षा पास करने का मौका मिलेगा। यदि इस परीक्षा को भी छात्र पास नहीं कर सका, तो उसे स्कूल से बाहर करने का अधिकार होगा। उन्होंने कहा कि इस मसले पर राज्यों के साथ मंत्रलय की कई दौर की चर्चा हो चुकी है। खास बात यह है कि इस नए विधेयक के दायरे में केंद्र और राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल आएंगे।

एचआरडी मंत्रलय के मुताबिक नए विधेयक के तहत राज्यों के पास बोर्ड के गठन और परीक्षा कराने का अधिकार रहेगा। इस बदलाव इसलिए किया जा रहा है क्योंकि पढ़ाई न करने वालों को भी पांचवीं और आठवीं कक्षाओं से आंख मूंदकर प्रमोट किया जा रहा है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 EDUCATION POLICY : पांचवीं और आठवीं की फिर से होगी बोर्ड परीक्षा, मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रलय इसके लिए जल्द ही संसद में विधेयक लाने की तैयारी में, देश के करीब 24 राज्यों ने इसके लिए अपनी सहमति भी दे दी
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/07/education-policy-24.html

    ReplyDelete